नितिन अग्रवाल ने बांग्लादेश में हो रही घटनाओं का जिक्र करते हुए विपक्ष पर सवाल उठाया। उन्होंने दावा किया कि विपक्षी पार्टियों ने केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए दलित समाज का इस्तेमाल किया है। मंत्री ने कहा कि सपा और कांग्रेस पार्टी हमेशा से दलितों को अपना वोट बैंक बनाकर उनका शोषण करते आए हैं। ये लोग बांग्लादेश की घटना पर मौन हैं।
सपा-कांग्रेस दलितों का करते आए शोषण : नितिन अग्रवाल का कटाक्ष, बोले- बांग्लादेश की घटना पर चुप्पी साधी
Dec 08, 2024 16:30
Dec 08, 2024 16:30
बांग्लादेश की घटनाओं पर विपक्ष की चुप्पी पर सवाल
नितिन अग्रवाल ने अपनी पोस्ट में बांग्लादेश में हो रही घटनाओं का जिक्र करते हुए विपक्ष पर सवाल उठाया। उन्होंने दावा किया कि विपक्षी पार्टियों ने केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए दलित समाज का इस्तेमाल किया है। मंत्री ने कहा कि सपा और कांग्रेस पार्टी हमेशा से दलितों को अपना वोट बैंक बनाकर उनका शोषण करते आए हैं। ये लोग बांग्लादेश की घटना पर मौन हैं। वहां जुल्म ढाए जा रहे हैं, पर इनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकल रहा है। क्योंकि, ये लोग सच स्वीकार नहीं कर सकते हैं। इनमें सच बोलने का सामर्थ्य नहीं है। यह लोग सिर्फ संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग कर रहे हैं। इन लोगों को बाबा साहेब के मूल्यों से कोई लेना देना नहीं है।
भाजपा और विपक्षी दलों के बीच तकरार बढ़ी
प्रदेश में संभल हिंसा कांड के बाद भाजपा और विपक्षी दलों के बीच तकरार बढ़ गई है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरने में जुटी है। सड़क से लेकर संसद तक में इस मुद्दे को लेकर तकरार देखने को मिल रही है। वहीं बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने के मामले में विपक्ष के तेवर शांत हैं। ऐसे में भाजपा नेता इसे लेकर सपा और कांग्रेस पर पलटवार कर रहे हैं।
राजनीतिक हलकों में मचा बवाल
नितिन अग्रवाल का ताजा बयान भी इसी कड़ी का हिस्सा है। इस की राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा हो रही है। भाजपा नेताओं का दावा है कि उनकी सरकार दलितों के उत्थान के लिए समर्पित है। सरकार ने समाज के पिछड़े और दलित वर्गों के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। जबकि विपक्ष केवल अपने राजनीतिक लाभ के लिए दलितों के मुद्दों को उठाता है और उनके वास्तविक कल्याण के लिए कुछ नहीं करता।
Also Read
5 Jan 2025 10:44 PM
यूपी कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में डीआईजी के पद पर तैनाती मिल गई है। और पढ़ें