उत्तर प्रदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण आगामी 26 दिसंबर से शुरू होंगे...
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में बड़ा अपडेट : इस तारीख को होगी फिजिकल परीक्षा, कब आएगा एडमिट कार्ड?, जानें सभी जवाब
Dec 13, 2024 14:22
Dec 13, 2024 14:22
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए योग्य अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 16 दिसंबर को बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विस्तृत विज्ञप्ति और अन्य सूचनाओं को देखने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा अगस्त माह में आयोजित की गई थी और इसकी कट-ऑफ लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी है।
Lucknow : यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की फिजिकल परीक्षा की डेट घोषित@Uppolice #UPPoliceConstableRecruitment #physicalexam pic.twitter.com/yWW2BlWvAM
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) December 13, 2024
जानें कब मिलेगा अंकों का संपूर्ण विवरण
बोर्ड द्वारा जल्द ही संबंधित सूचनाएं जारी की जाएंगी। दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। बोर्ड ने यह भी जानकारी दी है कि अभ्यर्थियों के अंकों का संपूर्ण विवरण भर्ती प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद प्रकाशित किया जाएगा। बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच आयोजित हुई थी। उसके बाद 21 नवंबर 2024 को इसका रिजल्ट जारी हुआ था।
ऐसे मिलेगा परीक्षा संबंधित नोटिफिकेशन
जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की है, वे फिजिकल टेस्ट से जुड़ी आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर "Notice" सेक्शन में जाएं, जहां आपको सबसे ऊपर संबंधित नोटिफिकेशन मिलेगा। उस पर क्लिक करके आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान दें कि फिजिकल टेस्ट में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, जिसमें टेस्ट की तारीख और सेंटर की जानकारी होगी।
Also Read
13 Dec 2024 03:39 PM
गौतमपल्ली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह चार बजे के आस पास बंदरियाबाग चौराहे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक भारी ट्रक पलट गया, जिसमें चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना मुख्यमंत्री आवास के पास हुई। और पढ़ें