यूपी एसटीएफ ने लखनऊ में इवेंट कराने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने और पुलिस अभिरक्षा से फरार 50 हजार के इनामी अभियुक्त विराज अरविंद त्रिवेदी को गिरफ्तार कर लिया है
यूपी एसटीएफ की लखनऊ में कार्रवाई : इवेंट ठगी करने वाले 50 हजार के इनामी अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य शहरों में भी दर्ज हैं मामले
Dec 11, 2024 23:28
Dec 11, 2024 23:28
ठगी के मामलों में फरार था अभियुक्त
सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार, विराज त्रिवेदी ने इवेंट आयोजित कराने के नाम पर लोगों को ठगा और करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया। अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था, जिसके बाद उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
अन्य शहरों में भी दर्ज हैं मामले
अभियुक्त के खिलाफ लखनऊ में 3, गुजरात के भावनगर में 2 और बड़ोदरा में 1 मामला दर्ज है। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। यूपी एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
Also Read
12 Dec 2024 01:13 AM
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में जल्द ही बड़ा फेरबदल करने वाली है। इस फेरबदल में सबसे पहले पांच जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) के पदों में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। और पढ़ें