यूपी टी-20 लीग : रिंकू सिंह के ऑलराउंड प्रदर्शन से मेरठ ने नोएडा को 11 रनों से हराया, लखनऊ ने गोरखपुर को दी मात

रिंकू सिंह के ऑलराउंड प्रदर्शन से मेरठ ने नोएडा को 11 रनों से हराया, लखनऊ ने गोरखपुर को दी मात
UPT | रिंकू सिंह ने शानदार पारी खेली।

Aug 30, 2024 00:20

पहले मैच में गोरखपुर लायंस ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ फालकंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया।

Aug 30, 2024 00:20

Lucknow News : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे यूपी टी-20 लीग में गुरुवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में लखनऊ फालकंस ने गोरखपुर लायंस को 33 रनों से हरा दिया। जबकि दूसरे मैच में  मेरठ मावेरिक्स ने नोएडा किंग्स को 11 रनों से हरा दिया। 

पहले मैच में गोरखपुर लायंस ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ फालकंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। पारी में सबसे ज्यादा रन कृतज्ञ सिंह ने बनाए हैं। उन्होंने गोरखपुर लायंस के खिलाफ 30 बॉल पर 68 रन बनाए। इस दौरान समीर चौधरी 26 बॉल पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे। अभय चौहान 24 बॉल पर 27 रन बनाकर आउट हुए। गोरखपुर की ओर से अंकित राजपूत और विजय यादव ने दो- दो विकेट और शिवम मिश्रा को एक विकेट मिला है।

गोरखपुर की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर लायंस के 2 ओवर में 2 विकेट गिर गए। पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर अभिषेक गोस्वामी कैच आउट हो गए। वहीं, कप्तान ध्रुव जुरैल अभिनंदन सिंह की गेंद पर आउट हो गए। उनका कैच आराध्य सिंह ने लिया है। अभिषेक गोस्वामी ने 2 बॉल पर शून्य रन और ध्रुव जुरैल ने 3 बॉल पर सिर्फ एक रन बनाया है। 4 रन के स्कोर पर ही टीम के 2 विकेट गिर गए। गोरखपुर की टीम के 18.1ओवर में 139 रन पर ऑल आउट हो गई है। 17 रन बनाने में टीम के 6 बल्लेबाज आउट हो गए। टीम की ओर से आर्यन जुयाल 44 बॉल पर 60 रन बनाकर आउट हुए। विपुराज निगम ने 3.1 ओवर में 19 रन देकर चार विकेट लिए हैं। अभिनंदन सिंह ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर कुमार और प्रशांत चौधरी ने एक-एक विकेट लिया है।

रिंकू सिंह का ऑलराउंड प्रदर्शन
दूसरा मैच नोएडा किंग्स और मेरठ मावेरिक्स के बीच खेला गया। नोएडा ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। मेरठ ने 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा किंग्स 11 रन से हार गई। नोएडा किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन ही बना सकी। मेरठ के कप्तान रिंकू सिंह ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पहले 64 रनों की तूफानी पारी खेली। फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए। 

Also Read

घर-घर जाएंगे स्वास्थ्य कार्यकर्ता    

19 Sep 2024 02:33 PM

लखनऊ यूपी में एक अक्टूबर से चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान घर-घर जाएंगे स्वास्थ्य कार्यकर्ता    

प्रदेश में संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए फिर संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की जाएगी। यह अभियान एक से 31 अक्टूबर तक चलेगा। इसके अलावा 11 से 31 अक्टूबर तक प्रदेश में दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा। और पढ़ें