अगर आप लखनऊ में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। अवध विहार योजना में 72 भूखंडों की बिक्री के लिए इस महीने पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी।
लखनऊ में घर बनाने का सुनहरा मौका : सस्ते में मिलेंगे प्लॉट, जानिए कीमत और साइज
Jan 06, 2025 15:13
Jan 06, 2025 15:13
सुलतानपुर-प्रयागराज मार्ग के पास अवध विहार
आवास विकास परिषद लोगों को अपना घर उपलब्ध कराने के लिए नियमित अंतराल पर योजनाएं लांच कर रहा है। हाल ही में प्रदेश की पहली गेटेड कालोनी के तहत वृंदावन योजना में 284 भूखंडों की बिक्री के लिए पंजीकरण हुआ था। अब इसी वृंदावन योजना के पास स्थित अवध विहार के भूखंडों की बिक्री शुरू होगी। अवध विहार शहीद पथ के किनारे सुलतानपुर और प्रयागराज राजमार्ग के नजदीक स्थित है।
चार से पांच हजार रुपये प्रति वर्ग फीट होगा दाम
मेदांता अस्पताल के पास 72 भूखंड उपलब्ध हैं। इस योजना में सभी जरूरी आधारभूत सुविधाएं जैसे सड़क, बिजली, पानी, सीवर आदि पहले से उपलब्ध हैं। ताकि यहां रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। खास बात यह है कि इन भूखंडों की कीमत आम आदमी के बजट में होगी। अनुमान है कि इन भूखंडों का पंजीकरण चार से पांच हजार रुपये प्रति वर्ग फीट दाम पर होगा, जबकि वृंदावन योजना के भूखंडों की बिक्री सात हजार रुपये प्रति वर्ग फीट पर की गई थी। परिषद अधिकारी इस योजना को महाकुंभ के दौरान शुरू करने की तैयारी कर रहा है।
आम लोगों के बजट में प्लॉट
उप आवास आयुक्त हिमांशु कुमार गुप्ता ने बताया कि परिषद लोगों की जरूरतों के हिसाब से काम करता है। उन्होंने बताया कि अवध विहार योजना में भूखंडों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है। योजना में भूखंडों की कीमत को आम लोगों के बजट में रखने पर विशेष ध्यान दिया गया है। उनहोंने बताया कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह अपने खुद के घर का मालिक बने। परिषद लगातार लोगों को सस्ती जमीन उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है।
Also Read
7 Jan 2025 11:09 PM
सड़क हादसों को कम करने और यातायात नियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। राजधनी के सरकारी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को अब बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के दफ्तर में प्रवेश नहीं मिलेगा। और पढ़ें