राजधानी में हुसैनाबाद स्थित घंटाघर के पास जमीन कब्जामुक्त कराने पहुंची एलडीए की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस की मौजूदगी में लोगों की एलडीए की टीम से कहासुनी हो गई।
Lucknow News : एलडीए की कार्रवाई पर हंगामा, बुलडोजर के आगे खड़े हुए लोग, घंटाघर के पास बुक्कल नवाब पर जमीन कब्जाने का आरोप
Dec 28, 2024 21:27
Dec 28, 2024 21:27
जमीन पर जबरन पार्किंग बनाने का आरोप
कब्जेदार तौहीद ने दावा किया है कि यह उनकी पुश्तैनी जमीन है। एलडीए जबरन उस पर पार्किंग बनाने की कोशिश कर रहा है। उनके अनुसार, प्राधिकरण के अधिकारी पहले ही जमीन के सभी दस्तावेज जांच चुके हैं। लेकिन आज अचानक एलडीए की टीम पहुंची और जमीन पर अवैध कब्जा बताते हुए टीन शेड हटाने को कहने लगी। जब अधिकारियों से लिखित आदेश मांगा गया, तो वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके।
बुक्कल नवाब कब्जेदारों के रिश्तेदार
मौके पर मौजूद तौहीद के भाई रिजवान, सादिक और अली ने बताया कि यह जमीन उनके पिता ताजे नवाब और चाचा असगर नवाब के नाम पर दर्ज है। उनके पास 1862 का लेखा और वर्तमान के सभी दस्तावेज मौजूद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नेता बुक्कल नवाब उनके रिश्तेदार हैं। वहीं, एलडीए के अधिकारियों का कहना है कि यह जमीन नजूल की है। इस पर अवैध कब्जा किया गया है।
हाईकोर्ट का आदेश नहीं मानने का आरोप
कब्जेदारों का कहना है कि बाउंड्री हटाने के लिए एलडीए उपाध्यक्ष का कोई आदेश नहीं है। न ही कोई कोर्ट का आदेश दिखाया गया। जमीन को लेकर हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच का स्पष्ट आदेश है कि इस पर कोई विवाद नहीं है। बावजूद इसके अधिकारी हाईकोर्ट के आदेश को मानने से इनकार कर रहे हैं।
Also Read
29 Dec 2024 12:23 PM
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि चार जनवरी 2025 तक यह दोहरीकरण का काम होगा। इसके चलते लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ इंटरसिटी समेत कुल 14 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। और पढ़ें