प्रयागराज में जनवरी से मार्च तक चलने वाले महाकुंभ मेले के लिए 350 नई शटल बसें तैयार की गई हैं। जो मेला क्षेत्र में अपनी सेवाएं देंगी।
Lucknow News : महाकुम्भ मेले के लिए 350 नई शटल बसें, मुख्य स्नान पर्वों पर निःशुल्क यात्रा
Dec 14, 2024 14:56
Dec 14, 2024 14:56
- 22 अधिकारियों की टीम होगी तैनात
- नई शटल बसों पर हेगा महाकुंभ का लोगो
सात मार्गों पर क्विक रिस्पांस टीम रहेगी तैनात
परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने शनिवार को बताया कि मेले के पहले चरण के लिए 2000 बसें हैं, जबकि दूसरे और मुख्य स्नान मौनी अमावस्या पर्व पर 7000 बसें तैनात की जाएंगी। मेले में 6800 साधारण और 200 एसी बसें संचालित की जाएंगी। मुख्य स्नान पर्वों के दौरान शटल बसों में यात्रियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा 200 सिटी इलेक्ट्रिक बसें भी शटल सेवा के रूप में संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज जाने वाले सात प्रमुख मार्गों पर क्विक रिस्पांस टीम तैनात की गई है, जो इंटरसेप्टर वाहनों से लैस होगी और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगी। इस टीम में परिवहन निगम के प्रवर्तन अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी भी शामिल होंगे, जो बसों में किसी भी तकनीकी समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहेंगे।
आठ अस्थाई बस स्टेशन बनाए गए
परिवहन मंत्री ने बताया कि मेला क्षेत्र में आठ अस्थाई बस स्टेशन बनाए गए हैं, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। इन बस स्टेशनों के संचालन और निगरानी के लिए मुख्यालय से प्रधान प्रबंधक स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं। साथ ही सेवानिवृत्त सलाहकार भी उनकी मदद करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक अस्थाई बस स्टेशन के पास अस्थाई कार्यशालाएं भी स्थापित की जा रही हैं। इन कार्यशालाओं में तकनीकी कर्मचारी तैनात होंगे, जो बाहरी क्षेत्रों से आने वाली बसों की मरम्मत और देखरेख करेंगे।
मेला अधिकारी तैनात
एमडी परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने बताया कि महाकुंभ को लेकर परिवहन निगम अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। उन्होंने बताया कि गौरव वर्मा परिवहन निगम के मेला अधिकारी तैनात किए गए हैं। अस्थाई बस स्टेशनों पर ब्राउजर तैनात किए जाएंगे, जोकि मोबाइल डीजल डिस्पेंसिंग यूनिट का काम करेंगे। इसके अलावा परिवहन निगम के टोल फ्री नंबर 1800 1802 877 तथा व्हाट्सएप नंबर 9415049606 चौबीस घंटे कार्यरत रहेंगे।
Also Read
14 Dec 2024 04:39 PM
ट्रेलर में बिश्नोई के आपराधिक जीवन और उसकी कथित विचारधारा को दिखाने की कोशिश की गई है, लेकिन सबसे बड़ा विवाद तब हुआ जब ट्रेलर में बिश्नोई की तुलना... और पढ़ें