advertisements
advertisements

UPSSSC ने 2800 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती : 40 साल की उम्र वाले भी कर सकते हैं आवेदन, जानें जरूरी डिटेल

40 साल की उम्र वाले भी कर सकते हैं आवेदन, जानें जरूरी डिटेल
UPT | UPSSSC ने 2800 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती

May 08, 2024 20:26

UPSSSC ने यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जल निगम (ग्रामीण), राजकीय निर्माण निगम, राज्य सेतु निगम और प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड जैसे विभाग शामिल हैं।

May 08, 2024 20:26

Short Highlights
  • 2800 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती
  • 40 साल है अधिकतम उम्र सीमा
  • मात्र 25 रुपये हैं एप्लीकेशन की फीस
Lucknow News : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी UPSSSC ने यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जल निगम (ग्रामीण), राजकीय निर्माण निगम, राज्य सेतु निगम और प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड जैसे विभाग शामिल हैं। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

2847 पदों पर निकली भर्ती
UPSSSC ने इन विभागों के कुल 2847 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें लोक निर्माण विभाग में 1092 पद, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में 765 पद, ल निगम (ग्रामीण) में 639 पद, राजकीय निर्माण निगम में 169 पद, राज्य सेतु निगम में 96 पद, प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 32 पदों पर भर्ती होनी है। इन सभी पदों के लिए आयु की अधिकतम सीमा 40 वर्ष है, जबकि न्यूनतम आयु अलग-अलग विभागों के लिए 18 और 21 वर्ष है।

मात्र 25 रुपये हैं एप्लीकेशन की फीस
इन सभी पदों के लिए आवेदन 7 मई से शुरू हो गए है। आवेदन की अंतिम तारीख 7 जून रखी गई है। सबसे खास बात ये है कि भर्ती के लिए आवेदन की फीस मात्र 25 रुपये रखी गई है। इसके लिए परीक्षा का पाठ्यक्रम और तिथि के बारे में जल्द अधिसूचना जारी की जाएगी। अंतिम कटऑफ अंक/परसेंटाइल स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए मुख्य परीक्षा हेतु शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। साथ ही एक से अधिक पालियों में परीक्षा होने पर नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू होगी।

कैसे करें अप्लाई?
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं
2. Live Advertisements सेक्शन में जूनियर इंजीनियर सिविल भर्ती 2024 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें
3. जरूरी डिटेल्स दर्ज कर फोटो इत्यादि अपलोड करें
4. फीस का भुगतान पर प्रिंटआउट अपने पास रखें

Also Read

राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और राहुल गांधी समेत 114 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में होगी कैद

20 May 2024 06:00 AM

लखनऊ यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान आज : राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और राहुल गांधी समेत 114 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में होगी कैद

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पांचवें चरण में 2,71,36,363 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 1,44,05,097 पुरुष, 1,27,30,186 महिला और 1,080 थर्ड जेंडर हैं। सबसे अधिक मतदाता मोहनलालगंज और सबसे कम मतदाता बांदा में हैं। और पढ़ें