उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव : 19 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन, अब तक कुल 34 पर्चे आए

19 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन, अब तक कुल 34 पर्चे आए
UPT | यूपी विधानसभा उपचुनाव।

Oct 23, 2024 19:26

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सत्यापन किया जाएगा।

Oct 23, 2024 19:26

Lucknow News : उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत बुधवार को 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जानकारी दी कि राज्य के 9 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के लिए अब तक कुल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।

अब तक कहां कितने नामांकन हुए
16-मीरापुर (मुजफ्फरनगर) : मीरापुर से बुधवार को 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, जिनमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के मो. अरशद, ऋषिवादी कर्मशील यंग परमार्थी पार्टी के विनोद, और तीन निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार, बलेन्दर कुमार, और राजेश कुमारी शामिल हैं। इस क्षेत्र में अब तक कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।

29-कुंदरकी (मुरादाबाद) : इस सीट से बहुजन समाज पार्टी के रफतुल्ला ने बुधवार को नामांकन किया। अब तक कुंदरकी से 2 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं।

56-गाजियाबाद (गाजियाबाद) : यहां निर्दलीय प्रत्याशी शमशेर राणा ने नामांकन किया, जिससे अब तक गाजियाबाद से कुल 3 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की है।

110-करहल (मैनपुरी) : करहल सीट से बहुजन समाज पार्टी के अवनीश कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी सरवीर सिंह ने बुधवार को नामांकन किया, जिससे यहां से अब तक कुल 3 नामांकन हुए हैं।

213-सीमामऊ (कानपुर नगर) : समाजवादी पार्टी के नसीम सोलंकी ने सीमामऊ सीट से नामांकन दाखिल किया, इस क्षेत्र से यह एकल नामांकन है।

256-फूलपुर (प्रयागराज) : फूलपुर में 3 उम्मीदवारों ने बुधवार को नामांकन पत्र भरे। समाजवादी पार्टी के मो. मुजतबा सिद्दीकी, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के राज नारायण पटेल और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के शाहिद खान शामिल हैं। इस सीट से अब तक 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।

277-कटेहरी (अंबेडकर नगर) : राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी की कृष्णावती ने कटेहरी सीट से नामांकन किया। अब तक यहां से 4 प्रत्याशी चुनाव में भागीदारी कर रहे हैं।

397-मझवां (मिर्जापुर) : मझवां सीट पर कुल 5 प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। इनमें समाज विकास क्रांति पार्टी की राधिका सिंह, इंडियन नेशनल समाज पार्टी की प्रिया सिंह, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के स्वयंबर और दो निर्दलीय प्रत्याशी रामलखन तथा रामविलास शामिल हैं।

71-खैर (अलीगढ़) : इस सीट पर अब तक कोई नामांकन नहीं हुआ है।

चुनाव की तैयारी जोरों पर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सत्यापन किया जाएगा।

Also Read

दुकान का सामान खरीदकर लौट रहा था घर, पुलिस जांच में जुटी

22 Nov 2024 02:38 PM

लखनऊ दिव्यांग की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या : दुकान का सामान खरीदकर लौट रहा था घर, पुलिस जांच में जुटी

बीकेटी थाना क्षेत्र के देवरी रुखारा गांव में बृहस्पतिवार की रात अज्ञात लोगों ने दिव्यांग युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। और पढ़ें