प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, एमपी अग्रवाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर रवि शंकर सिंह को बलरामपुर के मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। वहीं, गोरखपुर विश्वविद्यालय की पूर्व डीन, शिक्षा संकाय, प्रोफेसर शोभा गौड़ को मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय, मिर्जापुर का पहला कुलपति बनाया गया है।
यूपी के दो नए विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्त : डीडीयू के इन दो प्रोफेसर को शासन ने बनाया वीसी
Nov 30, 2024 22:38
Nov 30, 2024 22:38
प्रोफेसर रवि शंकर सिंह कुलपति नियुक्त
प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, एमपी अग्रवाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर रवि शंकर सिंह को बलरामपुर के मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। वहीं, गोरखपुर विश्वविद्यालय की पूर्व डीन, शिक्षा संकाय, प्रोफेसर शोभा गौड़ को मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय, मिर्जापुर का पहला कुलपति बनाया गया है।
पिछले वर्ष तीन विश्वविद्यालयों की स्थापना
उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत, प्रदेश में बनने वाले किसी भी राज्य विश्वविद्यालय के पहले सत्र की शुरुआत पर पहले कुलपति की नियुक्ति शासन द्वारा की जाती है। प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष बलरामपुर, मिर्जापुर और आगरा में तीन विश्वविद्यालयों की स्थापना की थी, जहां 2025-26 से पढ़ाई शुरू होनी है।
10 प्रोफेसर कुलपति के पद पर कार्यरत
उत्तर प्रदेश शासन ने इन दोनों विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति की है। इन नियुक्तियों से संबंधित चर्चा भी प्रदेशभर में तेज हो गई हैं, खासकर इस कारण कि गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों को कुलपति बनाया गया है, और यह विश्वविद्यालय मुख्यमंत्री के गृह जनपद में स्थित है। वर्तमान में, गोरखपुर विश्वविद्यालय के 10 प्रोफेसर विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद पर कार्यरत हैं।
Also Read
11 Dec 2024 12:15 PM
विंग मल्टीप्लेक्स के असिस्टेंट मैनेजर दुर्गेश ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद होते ही बाउंसर मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। सभी दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए मारपीट करने वाले आरोपियों को हॉल से बाहर निकालने के बाद पुलिस को बुलाकर मामले की जानकारी दी गई। और पढ़ें