आरोपी विनीत पास्टर, उसकी पत्नी पायल व मां गीता, जॉनी पास्टर और संगीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Religious Conversion : चर्च में 5 साल में कराया 500 लोगों का धर्मांतरण, 15 लोग पकड़े गए
Dec 09, 2024 23:07
Dec 09, 2024 23:07
- पांच साल से चल रहा है धर्मांतरण का खेल
- पुलिस को तलाशी के दौरान मिले धर्मांतरण के दस्तावेज
- 12 के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
थाना परतापुर क्षेत्र के शंकरनगर में 500 लोगों का धर्मांतरण
मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के शंकरनगर में 500 लोगों का धर्मांतरण कराने का दावा हिंदू संगठनों ने किया है। हिंदू रक्षा दल, किसान मंच, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। हिंदू संगठनों के हंगामे के बीच पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया।कापुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में ले लिया।
पैसे और अन्य चीजों का लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन
आरोप है कि धर्मांतरण कराने वाले पिछले पांच साल से पैसे और अन्य चीजों का लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे थे।
यह भी पढ़ें : Ghaziabad News : खोलिए कस्टम हायरिंग सेंटर, सरकार देगी 24 लाख का अनुदान
आरोपियों के बैंक खातों की जांच की मांग की गई है। जानी थाना क्षेत्र के खेड़की मुजक्कीपुर निवासी विनीत ने परतापुर क्षेत्र के शंकर नगर में तीन मंजिला मकान का निर्माण कराया था। मकान के एक बड़े हॉल में मिनी चर्च बना रखा था। प्रत्येक रविवार को मानसिक बीमारियों के इलाज के लिए लोग आते थे।
मिनी चर्च में प्रार्थना सभा
आरोप है कि मिनी चर्च में प्रार्थना सभा होती है। जहां पर लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जाता था। रविवार को शक होने पर हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और हंगामा किया। मकान की दूसरी मंजिल पर हॉल में बने मिनी चर्च में प्रार्थना सभा चल रही थी।
जब पूछताछ की तो अफरातफरी मच गई
कार्यकर्ताओं ने जब पूछताछ की तो अफरातफरी मच गई। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रुपये का लालच देकर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस संबंध में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी विनीत पास्टर, उसकी पत्नी पायल व मां गीता, जॉनी पास्टर और संगीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मौके से धार्मिक साहित्य, धर्मांतरण के फार्म और अन्य दस्तावेज भी मिले हैं। करीब 500 लोगों के धर्मांतरण की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें : Meerut News : मेरठ में ज्योतिष परिवार को विलायती बिरयानी की जगह खिला दिया रोस्ट चिकन
Also Read
21 Dec 2024 09:44 PM
थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने दो घंटे के भीतर गुमशुदा बच्चे को मां से मिलवाया। थाना नौचंदी पुलिस ने सर्विलांस की मदद से गुम मोबाइल तो तलाशकर उसके मालिक के सुपुर्द कर दिया। और पढ़ें