Meerut News : एडीजी मेरठ जोन ने थाना गंगानगर का किया निरीक्षण, चौकीदारों को किया सम्मानित

एडीजी मेरठ जोन ने थाना गंगानगर का किया  निरीक्षण, चौकीदारों को किया सम्मानित
UPT | मेरठ के गंगानगर थाने का निरीक्षण करते एडीजी मेरठ ध्रुवकांत ठाकुर।

Nov 19, 2024 21:39

निरीक्षण के दौरान एडीजी द्वारा थाना पर साईबर हैल्प डैस्क एवं साईबर अपराध से सम्बन्धित रजिस्ट्रर एवं कार्यवाही पर विस्तृत पूछताछ की।

Nov 19, 2024 21:39

Short Highlights
  • निरीक्षण के दौरान एसएसपी,एसपी सिटी रहे मौजूद
  • गंगानगर थाने के रिकार्ड रूम का किया एडीजी ने निरीक्षण 
  • एडीजी ने थाने में ​लंबित मामलों को निस्तारण के दिए निर्देश 
Meerut News :  आज अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ध्रुवकांत ठाकुर ने थाना गंगानगर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान एडीजी ने थाने में मौजूद चौकीदारों को कम्बल देकर सम्मानित किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी मेरठ डाक्टर विपिन ताडा, एसपी सिटी मेरठ, एएसपी ब्रह्मपुरी एवं सीओ सदर देहात मौजूद रहे।

हत्या/बलवा रोकथाम रजिस्टर,थाना पर मौजूद अस्लाह चेक किया
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेख व रजिस्टर जैसे हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, गुण्डा रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, हत्या/बलवा रोकथाम रजिस्टर,थाना पर मौजूद अस्लाह चेक किया। एडीजी ने मौजूद एण्टीरोमियों टीम, रजिस्टर चेक किया। 

थाना प्रभारी गंगानगर को निर्देशित किया
ना पर मौजूद साईबर हेल्प डेस्क टीम व रजिस्टर, प्रार्थना पत्र अन्य दस्तावेज को भी एडीजी द्वारा चेक किया गया। साथ ही थाना परिसर स्थित मैस, बैरिक, मालखाना, हवालात, महिला हैल्पडेस्क, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया। एडीजी ने थाने पर लम्बित मामलों के त्वरित निस्तारण एवं कार्यालय के समस्त अभिलेखों को पूर्ण अद्यावधिक करने हेतु थाना प्रभारी गंगानगर को निर्देशित किया।

महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों में तत्काल प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए
निरीक्षण के दौरान एडीजी द्वारा थाना पर साईबर हैल्प डैस्क एवं साईबर अपराध से सम्बन्धित रजिस्ट्रर एवं कार्यवाही पर विस्तृत पूछताछ की। निरीक्षण एवं साईबर अपराध से पीडित व्यक्तियों को थाना स्तर से तत्काल समस्त कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित/निर्देशित किया। एडीजी ने मिशन शक्ति अभियान से सम्बन्धित कार्यवाही पर विशेष जोर देते हुए महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों में तत्काल प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। 
 

Also Read

सोसायटी में पालतू कुत्ते पर अत्याचार, रवीना टंडन और कावेरी राणा भारद्वाज ने की कार्रवाई की मांग

19 Nov 2024 11:26 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा से बड़ी खबर : सोसायटी में पालतू कुत्ते पर अत्याचार, रवीना टंडन और कावेरी राणा भारद्वाज ने की कार्रवाई की मांग

कावेरी राणा भारद्वाज ने वीडियो के साथ नोएडा पुलिस, बिसरख थाना प्रभारी और उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग कर इस मामले में तुरंत कार्रवाई की अपील की है। यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस अमानवीय घटना पर गुस्सा जता रहे हैं। और पढ़ें