Sambhal violence Jume Ki Namaz Alert : संभल हिंसा के बाद मेरठ सहित पूरे वेस्ट यूपी में जुमा की नमाज को लेकर हाई अलर्ट

संभल हिंसा के बाद मेरठ सहित पूरे वेस्ट यूपी में जुमा की नमाज को लेकर हाई अलर्ट
UPT | संभल हिंसा के बाद मेरठ में जुमा की नमाज को लेकर हाईअलर्ट के दौरान फुटमार्च निकालते अधिकारी।

Nov 29, 2024 12:18

आज जुमे की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जुमे की नमाज पर इस बार फिर हाई अलर्ट है। सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है।

Nov 29, 2024 12:18

Short Highlights
  • ड्रोन से की जा रही संवेदनशील इलाकों की निगरानी
  • पुलिस अधिकारी सड़कों पर कर रहे फुटमार्च 
  • किसी भी हाल में माहौल नहीं बिगड़ने देने के निर्देश 
Sambhal violence Jume Ki Namaz Alert : संभल हिंसा के बाद मेरठ सहित पूरे वेस्ट यूपी में आज जुमा की नमाज को लेकर हाई अलर्ट घोषित किया है। मेरठ में जोन और सेक्टर व्यवस्था लागू की गई है। ड्रोन से संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है। एडीजी और आइजी ने फोर्स के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में फुट मार्च किया है। शासन स्तर से भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। अधिकारियों को निर्देश हैं कि किसी भी हाल माहौल नहीं बिगड़ने देंगे।

विशेष सतर्कता बरती जा रही है
आज जुमे की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जुमे की नमाज पर इस बार फिर हाई अलर्ट है। सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर सीधे मुकदमे के आदेश दिए है। संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन उड़ाकर सुरक्षा निगरानी की जा रही है। इसके अलावा पीएसी और आरएएफ लगाई गई है।

मेरठ जनपद में हाई अलर्ट
शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर मेरठ जनपद में हाई अलर्ट है। शहर को सात जोन और 15 सेक्टर तथा 44 सब सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी एएसपी और सेक्टर की जिम्मेदारी सीओ को सौंपी गई है। सब सेक्टर पर थाना प्रभारी मौजूद रहेंगे। जोन और सेक्टर पर पुलिस के साथ प्रशासनिक अफसर रहेंगे। सभी संवेदनशील स्थानों परआरएएफ और पीएसी लगाई है। आलाधिकारी पुलिस बल के साथ भ्रमण पर मौजूद रहेंगे। एडीजी और आइजी भी नमाज अदा करने तक मूवमेंट पर रहेंगे।

ड्रोन उड़ाकर घरों की छतों की निगरानी 
मेरठ के अतिसंवेदनशील इलाकों लिसाड़ीगेट, सोतीगंज, भूमिया पुल, शोहराब गेट, गुजरी बाजार, हापुड रोड, जाकिर कालोनी, मछेरान और पुराने शहर में ड्रोन उड़ाकर मकानों की छतों की निगरानी की जा रही है। जिससे कि मकानों की छतों पर पत्थर न रखे गए हो। पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर निगरानी की जाएगी।

सुरक्षा वार्डन की मदद 
पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम करने के लिए दोनों संप्रदाय के सुरक्षा वार्डनों की डयूटी भी लगाई है। जो पुलिस के साथ मिलाकर सुरक्षा व्यवस्था को कायम कराएंगे। धर्मगुरुओं से सोशल मीडिया पर शांति व्यवस्था की अपील की है। होमगार्ड के जवानों को भी बड़ी संख्या में सुरक्षा के लिए लगाया गया है।

एडीजी, आइजी और डीमए किया रूट मार्च
जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के मददेनजर एडीजी डीके ठाकुर, आइजी मेरठ नचिकेता झा, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के अलावा अन्य अधिकारियों ने फोर्स के साथ रूट मार्च निकाला। मेरठ के अलावा अन्य जोन के अन्य जिलों में भी जुमा की नमाज को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। 

Also Read

शुक्रवार को भारी संख्या में महिला किसान पहुंची यमुना प्राधिकरण, कहा- केंद्र तक जाएगी आवाज

29 Nov 2024 03:06 PM

गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा में किसान आंदोलन : शुक्रवार को भारी संख्या में महिला किसान पहुंची यमुना प्राधिकरण, कहा- केंद्र तक जाएगी आवाज

शुक्रवार को पांचवें दिन संयुक्त किसान मोर्चे के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण पर किसानों का आंदोलन चल रहा है। इस आंदोलन की अध्यक्षता तिलक देवी और संचालन रईसा बेगम के द्वारा करवाया किया जा है। और पढ़ें