नोएडा प्राधिकरण के सभी विभागों ने बोर्ड बैठक की तैयारी शुरू कर दी है। बैठक के एजेंडे को तैयार करने के लिए शनिवार को भी प्राधिकरण का कार्यालय खुलेगा। आवंटन दरों को लेकर आम लोगों से जुड़ा मामला महत्वपूर्ण होगा...
नोएडा वालों के लिए जरूरी खबर : शहर में प्रॉपर्टी खरीदना पड़ सकता है महंगा, 15 और 16 जून को प्राधिकरण करेगी फैसला
Jun 08, 2024 20:37
Jun 08, 2024 20:37
पिछली साल 10 प्रतिशत की हुई थी बढ़ोतरी
नोएडा प्राधिकरण के सभी विभागों ने बोर्ड बैठक की तैयारी शुरू कर दी है। बैठक के एजेंडे को तैयार करने के लिए शनिवार को भी प्राधिकरण का कार्यालय खुलेगा। आवंटन दरों को लेकर आम लोगों से जुड़ा मामला महत्वपूर्ण होगा। नोएडा प्राधिकरण संपत्तियों की आवंटन दरें बढ़ाने की योजना बना रहा है। आवासीय संपत्तियों की आवंटन दरें 5-7 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं। पिछले साल आवासीय संपत्तियों की दरें 10 प्रतिशत तक बढ़ाई गई थीं।
इस साल 6,920 करोड़ रुपये का होगा बजट
नोएडा प्राधिकरण का वर्ष 2024-2025 का बजट भी पास होगा। यह बजट 7000 करोड़ रुपये के आसपास हो सकता है, जिसमें से करीब 1100 करोड़ रुपये सिविल कार्यों पर खर्च किए जाएंगे। प्राधिकरण ने पिछले दो महीनों में करीब 200 करोड़ रुपये विभिन्न कार्यों पर खर्च किए हैं। पिछले वर्ष 2023-24 में 6920 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया था।
Noida : नोएडा प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2024-2025 के लिए संभावित बजट और खर्च का ब्यौरा।#NoidaNews #NoidaAuthority #GreaterNoidaAuthority #GreaterNoidaNews #Budget #NoidaAuthorityBudget #UttarPradeshNews #uttarpradeshtimes pic.twitter.com/lcWRpISLfH
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) June 8, 2024
किस पर कितना होगा खर्च?
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस बार सिविल यानी विकास कार्यों पर करीब 1000 करोड़ रुपये, उद्यानों पर 100 करोड़ रुपये, इलेक्ट्रिकल और मेंटेनेंस पर 300 करोड़ रुपये, जल पर 150 करोड़ रुपये का बजट तय किया जा रहा है। इसके अलावा, लैंड बैंक के लिए 1500 करोड़ रुपये और दादरी-बुलंदशहर की जमीन पर बनने वाले नए नोएडा के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। वहां जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। नोएडा में विकसित की जा रही इंडस्ट्री के लिए किसानों को आपसी सहमति के आधार पर राशि दी जानी है और बजट में इसका भी प्रावधान किया जा रहा है।
Noida : नोएडा प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2024-2025 के लिए संभावित बजट और खर्च का ब्यौरा। #NoidaNews #NoidaAuthority #GreaterNoidaAuthority #GreaterNoidaNews #Budget #NoidaAuthorityBudget #UttarPradeshNews #uttarpradeshtimes pic.twitter.com/ZwR4r3luJs
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) June 8, 2024
Also Read
15 Jan 2025 10:57 AM
ईडी ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ मोहिंदर सिंह के तीन करीबी सहयोगियों से जल्द ही पूछताछ करने की योजना बनाई है। मोहिंदर सिंह को इससे पहले चार बार तलब किया गया था। और पढ़ें