इस दौरान शहर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों व मजिस्दों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। मस्जिदों के बाहर अतिरिक्त भीड़ नहीं जुटने देने के आदेश...
Meerut News : रमजान के पहले जुमे को लेकर अलर्ट, ड्रोन से निगरानी
Mar 15, 2024 10:57
Mar 15, 2024 10:57
- सीएए लागू होने के बाद पहली जुमे की नमाज
- मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स रहेगा तैनात
- धर्मगुरुओं को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बताया
मेरठ सहित पश्चिम यूपी के सभी संवेदनशील जिलों
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान एक-दो दिन में कभी भी हो सकता है। सीएए लागू होने के बाद रमजान के पहले जुमे की नमाज आज होगी। इसको लेकर मेरठ सहित पश्चिम यूपी के सभी संवेदनशील जिलों मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बुलंदशहर, शामली और सहारनपुर हाई अलर्ट पर रखे गए हैं। इस दौरान शहर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों व मजिस्दों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। मस्जिदों के बाहर अतिरिक्त भीड़ नहीं जुटने देने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं नमाज से पहले और बाद तक ड्रोन से निगरानी की जाएगी। इसके साथ थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था बंदोबस्त रखने के लिए कहा गया।
सीओ और थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए
पुलिस लाइन में आईजी रेंज नचिकेता झा ने एसएसपी, एडिशनल एसपी, सर्किल सीओ और थाना प्रभारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि थानेदार संवेदनशील इलाकों का जायजा लें और धर्मगुरुओं को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी दें।
आईजी ने बताया कि संवेदनशील जगहों पर प्रदर्शन होने वाली जगह पर विशेष रूप से निगरानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जुमे पर किसी को नमाज से नहीं रोका जाएगा। लेकिन इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा कि कहीं अतिरिक्त भीड़ एकत्र न हो। आईजी ने कहा कि जिन स्थानों पर पहले से प्रदर्शन हो चुके हैं वहां विशेष रूप से पीएसी और क्यूआरटी को तैनात किया जाएगा।
सोशाल मीडिया पर भी निगाह
एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि संवेदनशील इलाके में फोर्स के साथ फ्लैग मार्च के निर्देश हैं। ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। किसी भी तरह की गलत अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर अलग से नजर रखी जा रही है।
Also Read
23 Nov 2024 03:28 PM
गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में आज मतगणना हुई। भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा 69676 वोटों से जीत गए हैं। इस सीट पर लंबे समय से भाजपा का कब्जा रहा है। और पढ़ें