कमेंट में बाबा घसीटाराम की तारीफ की है। एक व्यक्ति ने लिखा कि बाबा अपने लॉस को रिकवर कर रहा है।
Meerut News : Stock Market की लत छुड़वाते हैं बाबा घसीटाराम, खुद गंवा चुका है लाखों, अब लोगों की करता है मदद
Aug 25, 2024 02:41
Aug 25, 2024 02:41
- सोशल मीडिया पर बाबा घसीटाराम की काफी चर्चा
- अपने ट्रेडिंग के अनुभव से कर रहा लोगों की मदद
- स्टाक बाजार में लाखों रुपये गंवा चुका है बाबा घसीटाराम
Stock Market में डूबी रकम तो अनुभव से मिली सीख
सोशल मीडिया पर बाबा घसीटाराम की दुकान का बोर्ड खुद वायरल हो रहा है। इसमें बाबा ने गारंटी के साथ Stock Market की लत छुड़वाने की बात लिखी है। बोर्ड में लिखा गया है कि चाहे कितनी भी पुरानी Stock Market की लत हो। उसे ये लोग तुरंत छुड़वाते हैं। बाबा घसीटाराम से मिलने का समय हर शनिवार और रविवार को होता है। बाबा घसीटाराम खुद एक ट्रेडर रह चुका हैं। बाबा Stock Market में अपने लाखों रुपए गंवा चुके हैं। इस वजह से अब उसने लोगों की Stock Market की लत को छुड़वाने का काम शुरू किया है। आखिर में बाबा ने अपनी दुकान का एड्रेस लिखा हुआ है।
मदद का तरीका आया पसंद
बाबा घसीटाराम की दुकान की चर्चा काफी दूर-दूर तक है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे आज के जमाने की समाजसेवा बताया है। उन्होंने कमेंट में बाबा घसीटाराम की तारीफ की है। एक व्यक्ति ने लिखा कि बाबा अपने लॉस को रिकवर कर रहा है। जिसमें एक और ने लिखा कि बाकी के दिनों में शायद बाबा अभी भी Stock Market में पैसे लगा रहा है। हालांकि, उत्तर प्रदेश टाइम्स ऐसे किसी पोस्टर की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट के आधार पर ही खबर को लिखा गया है।
Also Read
30 Oct 2024 09:48 PM
महिला ने आरोप लगाया कि पीसीएस अधिकारी संजय कुमार ने उसको शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। तत्कालीन एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शिकायती पत्र डीएम दीपक मीणा को भेजा। और पढ़ें