जिलाधिकारी ने बड़ागांव के प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति पंजिका देखी लैब टेक्नीशियन अभय प्रताप काफी समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। जिन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए
Baghpat News : पंचायत सचिवालय निर्माण कार्य में गुणवत्ता खराब मिलने पर जिलाधिकारी ने बैठाई जांच
Nov 30, 2024 22:27
Nov 30, 2024 22:27
- जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पंचायत सचिवालय, जन सुविधा केंद्र का किया निरीक्षण
- जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को बने प्रमाण पत्र की जांच करने के दिए निर्देश
- कार्य में रुचि न लेने वाले पंचायत सहायकों के खिलाफ की जाए कार्रवाई
भवन निर्माण की स्थिति है अच्छी नहीं
जिसका निर्माण पांच लाख रुपए की धनराशि से किया जा रहा है। उसमें भवन निर्माण की स्थिति है अच्छी नही है। जो खिड़किया प्रधान के द्वारा और पंचायत सचिव द्वारा लगाई गई है वे काफी निम्न श्रेणी की हैं। उनको बदलने के निर्देश दिए गए। भवन की जो 10 लाख रुपए खर्च हुए हैं उसकी गुणवत्ता भी डीएम ने प्रश्न उठाए हैं।
प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक जन सुविधा केंद्र
खंड विकास अधिकारी खेकड़ा व सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी को संयुक्त जांच करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक जन सुविधा केंद्र बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर जन सुविधा केंद्र संचालित हैं। जिससे कि गांव के व्यक्ति को किसी प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए आवश्यक जगह जाना ना पड़े अपने गांव में उसकी समस्या का समाधान हो जाए। उससे संबंधित जो दस्तावेज हैं वह उसे समय से प्राप्त हो जाए।
एक वर्ष में 42 प्रमाण पत्र जारी किए हैं
आज जिलाधिकारी ने बड़ागांव के जन सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया। जिसमें पंचायत सहायक द्वारा एक वर्ष में 42 प्रमाण पत्र जारी किए हैं। जन सुविधा केंद्र पंचायत सहायक कार्य करते हैं उन्हें मानदेय मिलता है। इतने कम प्रमाण पत्र बनने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि ग्राम स्तर पर दी जाने वाली सुविधाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कम हुआ है।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया
इस सबके संबंध में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया है कि जन सुविधा केंद्र पर कितने प्रमाण पत्र बन रहे हैं कितनी फीस ली जा रही है। ग्राम स्तर पर इसकी आवश्यक जांच की जाए। जिससे की जनता को शासन द्वारा दी जाने वाली समस्त सुविधा मिल सकें। गांव की सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा अलग से भवन बनाया जा रहा है। जिससे कि अधिक से अधिक सुविधा मिले। उनमें कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर अन्य सुविधा दी जा रही है। डीपीआरओ को निर्देशित किया कि अनुसरण कर जिसकी जो लापरवाही है उसकी जवाब देही तय की जाए और संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने बड़ागांव के प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति पंजिका देखी लैब टेक्नीशियन अभय प्रताप काफी समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। जिन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार पूरे माह में 10 दिन उपस्थित हुए हैं। जिसकी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इनका वेतन आहरित ना किया जाए। उन्होंने आने वाले मरीजों को दवाइयां उपलब्ध कराई जाती है उसके बारे में भी जानकारी ली और संबंधित से अच्छा फीडबैक प्राप्त हुआ।
Also Read
11 Dec 2024 12:13 PM
उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी और गौतमबुद्ध नगर की भूमि पर स्थित नोएडा एयरपोर्ट का निर्माण सुनने में जितना सरल लगता है, हकीकत में उतना ही जटिल था... और पढ़ें