Delhi-Dehradun Expressway : दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर एक्सप्रेसवे के दोनों ओर लगाए जाएंगे छायादार वृक्ष

दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर एक्सप्रेसवे के दोनों ओर लगाए जाएंगे छायादार वृक्ष
UPT | दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर

Nov 29, 2024 13:00

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 210 किमी है। इसमें से 42.8 किमी का हिस्सा बागपत जनपद के 31गांव से होकर गुजरता है।

Nov 29, 2024 13:00

Short Highlights
  • एनएचएआई के चेयरमैन ने जिलाधिकारी बागपत के साथ किया अवलोकन
  • दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर के निर्माण कार्य मेें तेजी लाने के निर्देश 
  • मवीकला से लेकर शामली बॉर्डर तक अधिकारियों ने किया निरीक्षण 
Delhi-Dehradun Economic Corridor : बागपत में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के चेयरमैन  संतोष यादव ने दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने खेकड़ा मविकला के हरी कैसल में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के प्रोजेक्ट का अवलोकन किया। 

दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया
एनएचएआई के चेयरमैन व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने साथ में मवीकला से बागपत के शामली बॉर्डर तक निर्माणधीन दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया।

दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर एक्सप्रेसवे पर प्लांटेशन करने के निर्देश
दोनों अधिकारियों ने संबंधित एनएचएआई के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही निर्माणधीन कार्य को पूर्ण किया जाए। वहीं दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर एक्सप्रेसवे पर प्लांटेशन करने के निर्देश दिए। योजना के तहत एक्सप्रेस वे के दोनों ओर छायादार वृक्ष लगाए जाएंगे। बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, "दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर एक्सप्रेसवे के पूरा होने से बागपत के नागरिकों को न केवल बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी, बल्कि समय की भी काफी बचत होगी।"

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 210 किमी 
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 210 किमी है। इसमें से 42.8 किमी का हिस्सा बागपत जनपद के 31गांव से होकर गुजरता है। परियोजना न केवल क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी, बल्कि यातायात को भी सुगम बनाएगी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परियोजना की प्रगति को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई।
 

Also Read

यूपी के दिग्गज खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा, जयपुर की टीम को दी मात

29 Nov 2024 03:21 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा में Pro Kabaddi League Season 11 : यूपी के दिग्गज खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा, जयपुर की टीम को दी मात

मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले पांच मिनट में स्कोर 5-5 से बराबर था। अर्जुन देशवाल के बोनस प्वाइंट और लगातार प्वाइंट्स की बदौलत यूपी ने पहले हाफ में 15-8 की बढ़त हासिल कर ली। और पढ़ें