Meerut News : मेरठ के परतापुर थाने में भाकियू ने बांधे बैल, पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक

मेरठ के परतापुर थाने में भाकियू ने बांधे बैल, पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक
UPT | मेरठ के थाना परतापुर में भाकियू के धरने में बैल लेकर पहुंचा किसान।

Sep 29, 2024 23:46

इस दौरान किसान ने अपने बैल को थाना परिसर में बांध दिया। पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर में बैल बाधने से मना किया तो किसानों ने हंगामा किया।  

Sep 29, 2024 23:46

Short Highlights
  • थाना परिसर में पुलिस ने टेंट लगाने से भाकियू कार्यकर्ताओं को रोका
  • पुलिस का सुबह तक अधिकारियों से वार्ता कर धरना खत्म कराने का आश्वासन
  • देर शाम हुई किसानों की पंचायत में मुख्यमंत्री से की अपील
Meerut News : आज थाना परतापुर थाने पर चल रहे भाकियू के धरने में किसान बैल लेकर पहुंचे। इस दौरान किसान ने अपने बैल को थाना परिसर में बांध दिया। पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर में बैल बाधने से मना किया तो किसानों ने हंगामा किया।  

मेरठ के परतापुर थाने में चल रहे भाकियू धरना प्रदर्शन
मेरठ के परतापुर थाने में चल रहे भाकियू धरना प्रदर्शन के दौरान आज शाम 6 बजे पंचायत हुई। इस दौरान किसानों ने परतापुर थाने में टेंट लगाने का प्रयास किया। जिसे पुलिस कर्मियों ने रोक दिया। इस दौरान भाकियू नेताओं और पुलिस अधिकारियों की नोकझोंक भी हुई। पंचायत की अध्यक्षता कर रहे ब्रह्म सिंह महपा ने बताया कि पंचायत के दौरान कुछ  किसानों ने परतापुर थाने में धूप के कारण टेंट लगाने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने उन्हें रोक दिया।  

टेंट लगाने से रोक दिया
इस दौरान दोनों ओर से तनातनी की स्थिति देखते हुए जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी और आमरण अनशन पर बैठे बाबा विजयपाल घोपला ने टेंट लगाने से रोक दिया। इसी बीच पुलिस प्रशासन के अधिकारी किसानों के बीच पहुंचे और उन्होंने सुबह तक उच्चाधिकारियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया।

चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से ना हो आंदोलन जारी रहेगा
इसी बीच किसानों ने कहा कि जब तक चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से ना हो आंदोलन जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि हम प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से आग्रह करना चाहते है कि ये किसानों का चुनाव है इसे पारदर्शी तरीके से कराया जाए। जिससे उनकी छवि बदनाम करने का जो प्रयास किया जा रहा है वो न हो। 

Also Read

डासना देवी मंदिर पर हमला करने वालों पर की कार्रवाई की मांग, कहा-दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

15 Oct 2024 10:42 AM

गाजियाबाद CM योगी से मिले नंदकिशोर गुर्जर : डासना देवी मंदिर पर हमला करने वालों पर की कार्रवाई की मांग, कहा-दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

गाजियाबाद जिले के लोनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। डासना मंदिर की स्थिति और घटनाओं को लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। और पढ़ें