'वोट नहीं तो सहायता नहीं' : भाजपा विधायक ने कहा- लोगों ने खूब काजू-बादाम खाए, अब नहीं करेंगे मदद

भाजपा विधायक ने कहा- लोगों ने खूब काजू-बादाम खाए, अब नहीं करेंगे मदद
UPT | भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी

Nov 29, 2024 19:36

बुलंदशहर में राशन डीलर की शिकायत लेकर भाजपा विधायक के पास पहुंचे ग्रामीणों को विधायक ने सिफारिश करने से मना कर दिया। विधायक ने स्पष्ट रूप से कहा कि चूंकि उनके गांव से वोट नहीं मिले थे...

Nov 29, 2024 19:36

Bulandshahr News : बुलंदशहर में राशन डीलर की शिकायत लेकर भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी के पास पहुंचे ग्रामीणों को विधायक ने सिफारिश करने से मना कर दिया। विधायक ने स्पष्ट रूप से कहा कि चूंकि उनके गांव से वोट नहीं मिले थे, इसलिए वह उनकी शिकायत पर सिफारिश नहीं कर सकते। विधायक के इस जवाब से शिकायतकर्ता युवा हताश होकर वापस लौट गए। वहीं, शिकायत सुनने के दौरान विधायक ने अपनी फेसबुक आईडी से लाइव प्रसारण भी किया।

विधायक ने खुद किया लाइव
सदर भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी ने साफ कर दिया कि वह केवल उन्हीं लोगों की मदद करते हैं जिन्होंने उन्हें वोट दिया है। हाल ही में, कुछ युवक राशन डीलर के खिलाफ शिकायत लेकर विधायक के पास पहुंचे। शिकायत सुनने के दौरान विधायक ने अपनी फेसबुक आईडी से लाइव वीडियो किया।



राशन की धांधली पर विधायक ने दिखाई लापरवाही
युवाओं ने बताया कि राशन डीलर बड़े स्तर पर धांधली कर रहे हैं और गरीबों को राशन नहीं दिया जा रहा है। जब विधायक ने युवक से राशन डीलर का नाम पूछा, तो उन्होंने फजलू और मारुति का नाम लिया। इसके बाद विधायक ने स्पष्ट किया कि वह किसी के खिलाफ सिफारिश नहीं कर सकते, क्योंकि उनका गांव चुनाव में भाजपा को वोट नहीं मिला था।

उम्मीद लेकर पहुंचे युवा हुए निराश
सदर भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी ने हाल ही में एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें अपने क्षेत्र से वोट नहीं मिली थी, इसलिए वह राशन डीलर के खिलाफ किसी तरह की मदद नहीं कर सकते। विधायक ने शिकायत करने आए युवाओं से कहा, "लोगों ने काजू-बादाम तो खूब खाए, लेकिन वोट नहीं दी, तो अब मैं कैसे मदद कर सकता हूं?" इस जवाब से युवा मायूस होकर लौट गए। 

क्षेत्र का नाम सुनकर शादी निमंत्रण भी ठुकराया
विधायक ने साफ तौर पर कहा कि वह गलत इंसान नहीं हैं, लेकिन राशन डीलर की शिकायत पर सिफारिश नहीं कर सकते। विधायक के इस तीखे जवाब ने उनके पास न्याय की उम्मीद लेकर पहुंचे युवाओं को निराश कर दिया। इसके अलावा, एक व्यक्ति अपने परिवार में शादी का निमंत्रण देने विधायक के पास पहुंचा था, लेकिन जब विधायक ने कार्यक्रम की तारीख और स्थान की जानकारी ली, तो पता चला कि वह व्यक्ति दूसरे विधानसभा क्षेत्र से है। इस पर विधायक ने कार्यक्रम में आने से साफ इनकार कर दिया।

विधायक : वोट नहीं दी तो मदद नहीं कर सकता
सदर भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी ने एक बुजुर्ग की पेंशन की किश्त रुकने की शिकायत पर सवाल उठाया। बुजुर्ग ने विधायक से अपनी पेंशन की किश्त फिर से जारी कराने की अपील की, लेकिन विधायक ने पहले बुजुर्ग से पूछा कि उन्होंने उन्हें वोट दिया था या अलीम को। बुजुर्ग ने विधायक को वोट दिया होने का जवाब दिया, लेकिन विधायक ने कहा कि "आपने मुझे वोट नहीं दिया था।" विधायक ने बाद में स्पष्ट किया कि जिस योजना के तहत बुजुर्ग को पेंशन मिल रही थी, वह योजना अब बंद हो चुकी है। विधायक ने कहा कि अब बुजुर्ग को नई योजना के तहत आवेदन करना होगा, जिससे उनका पेंशन फिर से चालू हो सके।

Also Read

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के मुख्य संरक्षक बने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया

29 Nov 2024 09:53 PM

मेरठ Meerut News : अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के मुख्य संरक्षक बने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया

श्री मांडविया के इस निर्णय से अखिल भारतीय गुर्जर महासभा को एक नई दिशा मिलेगी और समाज के विकास के लिए नए अवसर प्राप्त होंगे। और पढ़ें