Bulandshahr News : रेलवे ट्रैक पर मिला वृद्ध दंपत्ति का शव, सुसाइड की जताई जा रही आशंका

रेलवे ट्रैक पर मिला वृद्ध दंपत्ति का शव, सुसाइड की जताई जा रही आशंका
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Apr 28, 2024 18:57

मूल रूप से क़ाहिरा के रहने वाले दंपति का शव सुबह रेलवे ट्रेक पर मिला। परिजनों के अनुसार दोनों मॉर्निंग वॉक के लिए गए…

Apr 28, 2024 18:57

Bulandshahr News : मूलरूप से गांव काहिरा निवासी सेवानिवृत रोडवेजकर्मी किशन चंद शर्मा(70वर्ष) अपनी पत्नी हरवती देवी(65वर्ष) के साथ बुलंदशहर नगर की बीसा कालोनी में अपने पुत्र-पुत्रवधू के साथ रहते थे। शनिवार रात को किशनचंद अपनी पत्नी हरवती के साथ घूमने के लिए निकले थे। उनके काफी देर तक न लौटने पर परिजनों ने डायल-112 पर सूचना दी। देर रात पीड़ित परिजनों को जीआरपी ने दोनों के शव रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर पड़ा होने की सूचना दी। इस पर पीड़ित परिजन रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। वहां प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वृद्ध दंपति काफी देर से स्टेशन पर बैठा हुआ था। संगम एक्सप्रेस के आने पर वृद्ध ने अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर उसके आगे छलांग लगा दी। पत्नी ने उन्हें रोकना चाहा था, किंतु हाथ पकड़ा होने की वजह से वह भी इंजन से जा टकराई। ट्रेन से कटने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी ने शवों को कब्जे में ले लिया। वृद्ध की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें परेशान होकर खुदकुशी करने की बात कही गई है। पीड़ित पक्ष ने वृद्ध दंपत्ति द्वारा खुदकुशी किए जाने की तहरीर दे दी है। जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि वृद्ध दंपत्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी की है। एक सुसाइड नोट भी मिला है। मामले में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Also Read

पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे इमरान मसूद को लोगों ने घेरा, कहा- कांग्रेस से हो तो आप क्या दोगे

17 Sep 2024 01:10 AM

मेरठ मेरठ हादसा : पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे इमरान मसूद को लोगों ने घेरा, कहा- कांग्रेस से हो तो आप क्या दोगे

सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ज़ाकिर कॉलोनी में पीड़ितों के परिजनों से मिलकर दुख जताया। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों... और पढ़ें