Meerut News : कॉमेडी चैंपियंस सुनील पाल का मेरठ में किडनैप! किडनैपर्स ने वसूले लाखों, मुंबई में FIR

कॉमेडी चैंपियंस सुनील पाल का मेरठ में किडनैप! किडनैपर्स ने वसूले लाखों, मुंबई में FIR
UPT | कामेडियन सुनील पाल।

Dec 07, 2024 23:28

कमेडियन सुनील पाल ने बताया कि किडनैपर्स ने उनको मुंबई जाने के लिए 20 हजार रुपये किराया भी दिया। 

Dec 07, 2024 23:28

Short Highlights
  • हरिद्वार में बर्थडे पार्टी में कॉमेडी शो के लिए बुलाया
  • शो का 50 प्रतिशत एडवांस भी सुनील पाल को मिला
  • मुंबई पुलिस ने केस मेरठ पुलिस को किया ट्रांसफर  
Meerut News : हास्य अभिनेता और कॉमेडी चैंपियंस सुनील पाल ने मुंबई पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और वसूली का मामला दर्ज करवाया है। जिसमें उन्होंने कहा कि उनका मेरठ में अपहरण कर किडनैपर्स ने लाखों रुपये वसूली है। किडनैपर्स ने उनको काफी देर तक अपने साथ रखा और जब उसको पैसे मिल गए तो उनको छोड़ दिया गया। कमेडियन सुनील पाल ने बताया कि किडनैपर्स ने उनको मुंबई जाने के लिए 20 हजार रुपये किराया भी दिया। 

किडनैपर्स ने फाइव स्टार होटल में बर्थडे पार्टी रख बुलाया कमेडियन सुनील पाल को 
सुनील पाल की ओर से दर्ज शिकायत में कहा गया है कि हरिद्वार के एक होटल में बर्थडे पार्टी में कॉमेडी शो था। जिसमें उनके पास बुलावा पहुंचा। इसके लिए उन्हें 50 प्रतिशत एडवांस भी मिला। सुनील पाल 2 दिसंबर को मुंबई से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर हरिद्वार ले जाने के लिए एक कार भेजी गई थी। सुनील पाल कार में बैठकर हरिद्वार रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें : नोएडा में उद्योग मार्ग को मॉडल रोड में बदलने की मंजूरी : 49 करोड़ रुपये की लागत से होगा विकास, सीबीआई से मिली अनुमति

सुनील पाल को दूसरी कार में बैठा दिया गया
सुनील ने बताया कि वो मेरठ, यूपी के हाईवे स्थित एक ढाबे पर पहुंचे और उनको खाना खिलाया गया। इसके बाद सुनील पाल को दूसरी कार में बैठा दिया गया। कार में पीछे कुछ युवक बैठे थे। जिन्होंने सुनील पाल की आंखों पर काली पट्टी बांध दी और कहा कि मिस्टर कमेडियन तुम्हारा किडनैप हो गया है।

किडनैपर्स सुनील पाल को अज्ञात जगह ले गए
किडनैपर्स सुनील पाल को अज्ञात जगह ले गए। किडनैपर्स ने सुनील पास से रिहाई के बदले 20 लाख की डिमांड की। सुनील ने मुंबई अपने दोस्तों को फोन करके रुपये की व्यवस्था की और इसके बाद वो छूट पाए हैं। इसके बाद सुनील पाल को मुंबई वापस जाने के लिए किडनैपर्स ने 20 हजार रुपए को दिए। 

सुनील पाल को पता चला कि हरिद्वार वाला कार्यक्रम फेक
सुनील पाल को पता चला कि हरिद्वार वाला कार्यक्रम फेक था। किडनैपर्स ने ही उनको किडनैप करने के लिए कार्यक्रम रखा था। किडनैपर्स ने ईवेंट के बहाने सुनील पाल को बुलाया और किडनैप कर फिरौती वसूली। इस मामले में कॉमेडियन सुनील पाल की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और वसूली का मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : नोएडा में मुख्य सचिव और डीजीपी की बैठक : प्राधिकरण को किसानों की समस्याएं हल करने के दिए निर्देश

जांच के लिए मेरठ पुलिस को ट्रांसफर कर दिया
सुनील पाल की शिकायत पर मुंबई के सांताक्रुज थाने में मामला दर्ज कर जांच के लिए मेरठ पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है। एफआईआर पांच-छह अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 138, 140(2), 308(2), 308(5) के तहत दर्ज की गई। 

Also Read

प्रभारी मंत्री ने पूठखास में लगाई रात्रि चौपाल, जाना ग्रामीणों का हाल

12 Dec 2024 09:58 AM

मेरठ Meerut News : प्रभारी मंत्री ने पूठखास में लगाई रात्रि चौपाल, जाना ग्रामीणों का हाल

उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्थित आधारशिला लैब तथा सुशासन ग्राम पंचायत का उद्घाटन किया। विश्व शौचालय दिवस के अंतर्गत अच्छा कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र वितरत किये। और पढ़ें