मेरठ में मोहर्रम की चौथी तारीख : 'आज शब्बीर पे क्या आलम ए तन्हाई है, जुल्म की चांद पे जहरा की घटा छाई है'

'आज शब्बीर पे क्या आलम ए तन्हाई है, जुल्म की चांद पे जहरा की घटा छाई है'
UPT | मेरठ में मोहर्रम की चौथी तारीख को निकला अलम

Jul 11, 2024 21:58

जिसे सुनकर हुसैनी सौगवारों की आंखे नम हो गयी। इसके उपरान्त अलम-ए-मुबारक बरामद होने पर हुसैनी सौगवारों ने अकीदत के साथ ज़ियारत की।

Jul 11, 2024 21:58

Short Highlights
  • मेरठ में मोहर्रम की चौथी तारीख को अजाखाने में मजलिसे हुई 
  • अक़ीदत और ग़मगीन माहौल में परम्परागत अलम बरामद हुआ
  • हुसैन की फौज के सिपेहसालार हज़रत-ए-अब्बास की वफादारी और शहादत बयां की
Moharram 2024 :  मेरठ में मोहर्रम की चौथी तारीख को हजरत इमाम हुसैन और शौहदाये कर्बला की याद में शहर सहित जैदी फार्म में मजलिसे हुई और जुलूसों का सिलसिला जारी रहा। हुसैनाबाद पूर्वा फैयाज़ अली स्थित इमामबारगाह अलहाज डॉ0 सैयद इक़बाल हुसैन सफ़वी (मरहूम) से कदीमी जुलूस-ए-अलम हज़रत-ए-अब्बास, अलहाज सैयद शाह अब्बास सफवी के प्रबन्ध में रात्री 8 बजे बड़ी अक़ीदत और ग़मगीन माहौल में परम्परागत बरामद हुआ।

सिपेहसालार हज़रत-ए-अब्बास की वफादारी और शहादत बयां की
इससे पूर्व मज़हर अब्बास आब्दी ने सोज़ख्वानी की और मौलाना गुलाम अब्बास नौगावा सादात ने मंजलिस में हज़रत इमाम हुसैन की फौज के सिपेहसालार हज़रत-ए-अब्बास की वफादारी और शहादत बयां की। जिसे सुनकर हुसैनी सौगवारों की आंखे नम हो गयी। इसके उपरान्त अलम-ए-मुबारक बरामद होने पर हुसैनी सौगवारों ने अकीदत के साथ ज़ियारत की। इस दौरान अन्जुमन इमामिया के वाजिद अली गप्पू, चांदमिया, मीसम रविश ने और अंजुमन दस्तये हुसैनी के साहिबे ब्याज़ हुमायू अब्बास ताबिश, हिलाल आब्दी, नजर अब्बास, दिलदार ने तथा तालिब अली जै़दी के संचालन में तन्जीम ए-अब्बास के अतीक-उल-हसनैन, दारेन जैदी, काशिफ, जिया जै़दी ने नौहे पढ़कर हुसैनियत का पैग़ाम दिया।

इमामबारगाह से होता हुआ देर रात्री छोटी कर्बला चौडा़ कुआं पहुंचकर सम्पन्न हुआ
जुलूस नगर निगम, घंटाघर मनसबिया इमामबारगाह से होता हुआ देर रात्री छोटी कर्बला चौडा़ कुआं पहुंचकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान रजा अब्बास सफवी, अली हैदर रिजवी, जलाल हुसैन, बाकर रज़ा, अरफात हैदर, कौसर रज़ा, तारिक अब्बास, हैदर अब्बास रिज़वी निदेशक हुसैनी इंकलाब ने जुलूस की व्यवस्था संभाली। जुलूस में बड़ी सख्या मे हुसैनी सौगवार शरीक रहे। जुलूस में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था रही।

जैदी फार्म में जुलूस 
ज़ैदी फार्म स्थित इमामबारगाह अब्बू रईस हुसैन से जुलूस अलम-ए-मुबारक गजन्फर अली के प्रबन्ध में बरामद होकर इमामबारगाह इश्तियाक हुसैन जैदी फार्म पहुंचा। जिसमें फौजे हुसैनी जैदी फार्म के जावेद रज़ा, अरशी नकवी, राजा मन्नू, शाहनवाज हुसैन, आदि नोहेख्वानों ने नौहे पढ़े। इस दौरान बड़ी संख्या में शरीक हुसैनी सौगवारों ने मातम किया। अली हैदर रिज़वी मीडिया प्रभारी मौहर्रम कमेटी ने बताया कि कल पांच मौहर्रम को इमामबारगाह मौ0 अली बुढ़ाना गेट से कदीमी ज़ुलज़नाह का जुलूस 2 बजे बरामद होगा।

Also Read

दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस, जिले में पुलिस अलर्ट

27 Dec 2024 01:00 PM

बागपत संसद के बाहर खुद को आग लगाने वाले यूपी के छात्र की मौत : दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस, जिले में पुलिस अलर्ट

दिल्ली में नए संसद भवन के बाहर आत्मदाह करने वाले जितेंद्र की गुरुवार देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। जितेंद्र ने न्यायिक और प्रशासनिक उदासीनता से हताश होकर यह कदम उठाया था। और पढ़ें