मेरठ परिक्षेत्र के चौकी प्रभारी,हल्का प्रभारी के स्थाई सीयूजी नम्बर उपलब्ध कराये गये हैं। जिन्हें 24×7 सीयूजी नम्बरों पर उपलब्ध रहकर सीधे चौकी इंचार्ज को जिम्मेदार बनाने के लिए एवं आम जनमानस के प्रति सीधे सुलभ तरीके से फोन कॉल पर उपलब्ध रहने हेतु निर्देशित किया
Meerut Police : डीआईजी मेरठ ने चलाया ऑपरेशन संचार, रेंज के सभी चौकी प्रभारी सीयूजी नंबर से हुए लैस
Jan 14, 2025 22:02
Jan 14, 2025 22:02
- रेंज के सभी चारों जनपदों के थानों के सभी चौकी इंचार्ज हुए सीयूजी सिम से लैस
- स्थानान्तरण के बाद भी नही बदलेगा सीयूजी नम्बर, बढ़ेगी चौकी इंचार्ज की जवाबदेही
- सूचना देने के लिए सिर्फ थाना इंचार्ज पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा
सीयूजी नंबर पर 24 घंटे उपलब्द रहेंगे चौकी इंचार्ज
मेरठ परिक्षेत्र के चौकी प्रभारी,हल्का प्रभारी के स्थाई सीयूजी नम्बर उपलब्ध कराये गये हैं। जिन्हें 24×7 सीयूजी नम्बरों पर उपलब्ध रहकर सीधे चौकी इंचार्ज को जिम्मेदार बनाने के लिए एवं आम जनमानस के प्रति सीधे सुलभ तरीके से फोन कॉल पर उपलब्ध रहने हेतु निर्देशित किया गया।
मेरठ परिक्षेत्र की चौकियों का रहेगा स्थायी सीयूजी नंबर
इस नई व्यवस्था के बाद यदि कोई दरोगा किसी चौकी,हल्के से स्थानांतरित होता है तो चौकी,हल्के का सीयूजी मोबाइल नंबर वही रहेगा और नवागत चौकी इंचार्ज को हस्तगत होगा।
जनसुनवाई के लिए चौकी इंचार्ज होंगे जिम्मेदार
जनसुनवाई में बेहतरी लाने एवं ट्रैफिक चालान व अन्य एप्प के प्रचलन में बढ़ोतरी लाने आदि के संबंध में सीधे चौकी इंचार्ज जिम्मेदार होंगे। आम जनमानस के प्रति सीधे सुलभ तरीके से फोन कॉल पर उपलब्ध रहने हेतु डाटा पैकेज सहित सिम कार्ड आवंटित किए गए जिससे डाटा पैकेज की मदद से सभी चौकी इंचार्ज ऑनलाइन चालान भी कर सकते हैं। जिससे चालानों में भी बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़ें : Ghaziabad News : डेटिंग एप के जरिए ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार
समस्याओं का त्वरित निस्तारण
उपरोक्त नंबरों को सार्वजनिक स्थलों जैसे चौकी, थाना, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा एंव अन्य सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा की जाएगी। जिससे आकस्मिक परिस्थितियों में लोग सीधे अपने चौकी इंचार्ज से संपर्क कर सकें। जिससे उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सके।
Also Read
15 Jan 2025 12:48 AM
जिले में "नो हेलमेट नो फ्यूल" से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। परतापुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट तेल नहीं मिलने... और पढ़ें