Meerut News : जीएसटी विभाग की ई-मेल ने उड़ाए युवती के होश, 14 करोड़ के फर्जी ई-वे बिल की धोखाधड़ी

जीएसटी विभाग की ई-मेल ने उड़ाए युवती के होश, 14 करोड़ के फर्जी ई-वे बिल की धोखाधड़ी
UPT | स्पोर्ट्स कंपनी की मालकिन के साथ 14.5 करोड़ की जीएसटी चोरी की धोखाधड़ी

Nov 29, 2024 21:00

कुछ दिन पहले उसने एक ईवे बिल साइबर कैफे से जनरेट कराया था। युवती का आरोप है कि उसी साइबर कैफे से उसकी आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल कर ये करोड़ों रुपये के फर्जी ई-वे बिल तैयार कर फंसाया है

Nov 29, 2024 21:00

Short Highlights
  • छोटी स्पोर्ट्स कंपनी की मालकिन से 14.5 करोड़ की धोखाधड़ी
  • तीन महीने से जीएसटी आफिस और पुलिस के चक्कर काट रही पीड़िता 
  • फर्म की मालकिन की नहीं हो रही कहीं पर सुनवाई 
Meerut News : मेरठ में एक छोटी सी स्पोर्ट्स कंपनी की मालकिन के साथ 14.5 करोड़ की जीएसटी चोरी की धोखाधड़ी की गई है। युवती की फर्म के नाम पर फर्जी ई-वे बिल बनाकर ये धोखाधड़ी की गई है। इसका पता युवती को उस समय चला जब जीएसटी विभाग की तरफ से एक ई मेल उसको मिला। जिसको देखते ही युवती के होश उड़ गए।

जीएसटी विभाग गई
स्पोर्ट्स फर्म की मालकिन युवती ने बताया कि इसके बाद वो सीधा जीएसटी विभाग गई उसके बाद वहां से सिविल लाइन थाना और साइबर क्राइम थाने में इसकी जानकारी दी। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई है। वो जीएसटी विभाग के चक्कर काटकर थक चुकी है। 

जीएसटी दफ्तर और थानों के चक्कर काट रही है
युवती का आरोप है कि वह तीन महीने से जीएसटी दफ्तर और थानों के चक्कर काट रही है। इसके बाद वह एसएसपी ऑफिस अपनी शिकायत लेकर पहुंची। युवती ने बताया कि वो एक स्पोर्ट्स उत्पाद की फर्म चलाती है। उसकी फर्म में जिम का सामान बनाकर सप्लाई किया जाता है। युवती ने बताया कि लगभग तीन महीने पहले उसके पास जीएसटी विभाग से ई-मेल आया।

ई-मेल नोटिस देख उसके होश उड़ गए
ई-मेल नोटिस देख उसके होश उड़ गए। जीएसटी की नोटिस में साढ़े चौदह करोड़ के दो ई-वे बिलों का जिक्र था। युवती ने कहा कि उसकी बहुत छोटी सी फर्म है। अभी हाल में उसने अपना बिजनेस शुरू किया है। इतनी तो कमाई नहीं हुई कि वह साढ़े चौदह करोड़ के ई-वे बिल निकाल सके। युवती ने कहा कि एक बिल पांच करोड़ और दूसरा ई-वे बिल साढ़े नौ करोड़ का था, जो उसे भेजा गया। 

युवती की फर्म के नाम से दोनों बिल जनरेट किए 
युवती का कहना है कि दोनों ई-वे बिल उसकी फर्म के नाम से जनरेट थे। युवती ने कहा कि आज तक उसने कभी इन फर्म के साथ काम नहीं किया न कोई इतना बड़ा माल भेजा। कुछ दिन पहले उसने एक ईवे बिल साइबर कैफे से जनरेट कराया था। युवती का आरोप है कि उसी साइबर कैफे से उसकी आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल कर ये करोड़ों रुपये के फर्जी ई-वे बिल तैयार कर फंसाया है। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया​ कि मामले की जांच कराकर आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

Also Read

वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बदला मौसम, घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट

10 Dec 2024 10:06 AM

मेरठ Weather Update : वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बदला मौसम, घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट

दिन का तापमान कम होने से सर्दी बढेगी। सोमवार को अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जिससे सर्दी का अहसास हुआ। और पढ़ें