Meerut News : मिट्ठू को ढूंढ लाओ और इनाम दस हजार ले जाओ

मिट्ठू को ढूंढ लाओ और इनाम दस हजार ले जाओ
UPT | मिट्ठू तो ढूंढकर लाने वाले को दस हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

Dec 05, 2024 23:49

मिटठू घर में सभी बच्चों से घुलमिल गया था। आकांक्षा ने बताया कि मिटठू घर में उड़ता रहता था। मिटठू उनके बच्चे जैसा था।

Dec 05, 2024 23:49

Short Highlights
  • मेरठ में पालतू तोता को तलाश रहे परिजन
  • पालतू तोता के जगह-जगह लगाए मिसिंग पोस्टर
  • चार दिन से लापता तोते को तलाश रहे परिजन
Meerut News : मेरठ में पालतू तोता को तलाशकर लाने वाले को दस हजार रुपये का इनाम मिलेगा। परिजनों ने मिसिंग तोते के पोस्टर जगह-जगह लगाए हैं। जिसमें उन्होंने तोते की फोटो और उसका पहचान चिन्ह बनाया हुआ है। पोस्टर में ही परिजनों ने लिखा है कि मिटठू तो ढूंढकर लाने वाले को दस हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। 

मिटठू उड़कर बाहर चला गया
मेरठ के मोहल्ला प्रभातनगर के रहने वाली आकांक्षा ने बताया कि उन्होंने एक तोता पाला हुआ था। जिसका नाम परिजनों ने मिटठू रखा था।

यह भी पढ़ें : नोएडा के किसानों की हलचल तेज : तीन दिनों के लिए धारा 163 लागू, दिल्ली कूच को लेकर कल दोबारा होगी महापंचायत

आकांक्षा का कहना है कि सोमवार को मिट्ठू उड़कर बाहर चला गया और उसके बाद वो वापस नहीं आया। आकांक्षा का कहना है कि उनको पहले लगा कि मिटठू वापस लौट आएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

बच्चोें के साथ उसको ढूंढना शुरू किया
जब कई दिन तक मिटठू वापस नहीं लौटा तो उन्होंने बच्चोें के साथ उसको ढूंढना शुरू किया। उनको मिटठू नहीं मिल रहा है। इसलिए ही उसकी मिसिंग के पोस्टर लगाए हैं। आकांक्षा का कहना है कि जो भी उनके मिटठू को तलाशकर लाएगा उसको दस हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। 

मिटठू को कभी पिंजरे में नहीं रखा :
आकांक्षा बताती हैं कि उनके बच्चों ने कहा तोता पालना है। इसके बाद वो दो महीने के मिट्ठू को खरीदकर लाई थीं। उन्होंने बताया कि मिटठू को पिंजरे में नहीं रखा। मिटठू घर में खुला रहता था।

यह भी पढ़ें : Meerut News : अस्पताल में लिफ्ट गिरने से गर्भवती की मौत, डॉक्टर सहित तीन घायल, तीमारदारों ने की तोड़फोड़

मिटठू घर में सभी बच्चों से घुलमिल गया था। आकांक्षा ने बताया कि मिटठू घर में उड़ता रहता था। मिटठू उनके बच्चे जैसा था। आकांक्षा ने मिटठू को तलाशने के लिए सोशल मीडिया में भी पोस्ट डाली है। इसके अलावा वो आसपास के पेड़ों और बाग में भी तलाश रही हैं।    

Also Read

मेरठ पहुंचे कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा-'2014 से देश में दलितों का अपमान हो रहा'

21 Dec 2024 03:04 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ पहुंचे कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा-'2014 से देश में दलितों का अपमान हो रहा'

गृहमंत्री अमित शाह ने जिस प्रकार से संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किया है उसको कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। और पढ़ें