Meerut News : हेलिकॉप्टर से कांवड़ मार्गों पर शिवभक्तों पर बरस रहे फूल, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात

हेलिकॉप्टर से कांवड़ मार्गों पर शिवभक्तों पर बरस रहे फूल, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात
UPT | हेलिकॉप्टर से निगरानी के साथ शिवभक्तों पर फूल बरसा रहे

Aug 03, 2024 01:50

हेलिकॉप्टर में सभी जिलों के डीएम और एसएसपी निगरानी करेंगे। आज शुक्रवार को आईजी नचिकेता झा और कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. निरीक्षण किया।

Aug 03, 2024 01:50

Short Highlights
  • एटीएस के कमांडो की निगरानी में जलाभिषेक
  • कमिश्नर, डीएम और एसएसपी हेलीकाप्टर में मौजूद 
  • पुरा महादेव और औघड़नाथ मंदिर पर बरसी गुलाब की पंखु​डियां
Meerut News : आज सावन की शिवरात्रि पर माहौल पूरी तरह से भक्तिमय है। शिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए पुरा महादेव और मेरठ के बाबा औघड़नाथ मंदिर में शिवभक्तों की लाइनें लगी हुई हैं। मंदिर के बाहर और अंदर चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात है। एटीएस के कमांडो की निगरानी में जलाभिषेक हो रहा है। मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे और डीएम दीपक मीणा, एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा हेलिकॉप्टर से निगरानी के साथ शिवभक्तों पर फूल बरसा रहे हैं। 

कांवड़ मार्ग और प्रमुख मंदिरों की निगरानी
कांवड़ मार्ग और प्रमुख मंदिरों की निगरानी के लिए मेरठ जोन को बुधवार को हेलिकॉप्टर मिला था है। एडीजी जोन डीके ठाकुर ने बताया कि आज मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बागपत में हेलिकॉप्टर से निगरानी के साथ शिवभक्तों पर फूल बरसाए जा रहे हैं। हेलिकॉप्टर में सभी जिलों के डीएम और एसएसपी निगरानी करेंगे। आज शुक्रवार को आईजी नचिकेता झा और कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. निरीक्षण किया।

कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी से निगरानी की जा रही
मंदिरों में बनाया गया कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। इसी के साथ वाॅच टावर,दूरबीन और ड्रोन कैमरे से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। बागपत के पुरा महादेव मंदिर और मेरठ के औघड़नाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों की तादात बढ़ा दी गई है। जलाभिषेक के चलते शुक्रवार सुबह चार बजे से अधिकारी भी गश्त पर हैं। एसपी सिटी और एसपी देहात ने भी मोर्चा संभाला हुआ है। 

आरएएफ की दो कंपनी तैनात
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि एटीएस कमांडो की एक यूनिट, पीएसी की तीन कंपनी और आरएएफ की दो कंपनी तैनात की हैं। इसके अलावा दो एएसपी, आठ डीएसपी, 15 इंस्पेक्टर, 112 सब इंस्पेक्टर, 550 कांस्टेबल तैनात हैं।

सेना की क्यूआरटी टीम भी निगरानी
सेना की क्यूआरटी टीम भी निगरानी करेगी। सादे कपड़ों में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। सदर थाने में रिजर्व पुलिस फोर्स भी रखा गया। दो फायर टैंकर मंदिर के भीतर और बाहर रहेंगे। जलाभिषेक करने वालों और बाहर आने वालों के लिए अलग-अलग ड्यूटी ऑफिसर तैनात किए गए हैं। मंदिर से 500 मीटर पहले कोई भी वाहन नहीं आने दिया जाएगा। यहां पर मंदिर के तरफ हर दिशा से आने वाले रास्ते में बैरिकेडिंग रहेगी। 

रास्ते में 24 जगहों पर पिकेट लगाई
रास्ते में 24 जगहों पर पिकेट लगाई है। जिले में  महादेव मंदिर लोइया दौराला, महादेव शिव मंदिर दबथुवा,महादेव मंदिर भोला झाल, महादेव मंदिर गगोल परतापुर और नंगली गांव स्थित शिव मंदिर में भी पुलिस ड्यूटी लगाई गई है। 

Also Read

नोएडा प्राधिकरण ने 2021 में किया था रद्द, जानें पूरा मामला

30 Oct 2024 07:18 PM

गौतमबुद्ध नगर वेव मेगा सिटी के निरस्त 1 लाख वर्गमीटर भूखंड का होगा पुनर्आवंटन : नोएडा प्राधिकरण ने 2021 में किया था रद्द, जानें पूरा मामला

नोएडा अथॉरिटी द्वारा वेव मेगा सिटी सेंटर की सेक्टर-25ए और सेक्टर-32 की 1,08,421 वर्गमीटर भूमि के निरस्त आवंटन को दोबारा बहाल करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं... और पढ़ें