Meerut News : मेरठ एसटीएफ की मुठभेड़ में मारे गए सोनू मटका के निशाने पर थे पूर्व विधायक

मेरठ एसटीएफ की मुठभेड़ में मारे गए सोनू मटका के निशाने पर थे पूर्व विधायक
UPT | मेरठ एसटीएफ की मुठभेड़ में मारा गया 50 हजारी इनामी सोनू मटका।

Dec 14, 2024 14:23

एक सूचना पर दिल्ली की स्पेशल टीम ने मेरठ एसटीएफ से संपर्क किया। शनिवार सुबह पौने 8 बजे बदमाश सोनू मटका के साथ मुठभेड़ हुई।

Dec 14, 2024 14:23

Short Highlights
  • पूर्व विधायक पर पहले भी कर चुका था हमले की कोशिश
  • हाशिम बाबा का शार्प शूटर था अनिल उर्फ सोनू मटका 
  • एसटीएफ ने दो पिस्टल और 10 कारतूस मौके से बरामद किए 
Meerut News : मेरठ एसटीएफ आज तड़के दिल्ली में हुए दोहरे हत्याकांड में हाशिम बाबा गिरोह के शार्पशूटर गैंगस्टर अनिल उर्फ सोनू मटका को मुठभेड़ में मार गिराया है। एसटीएफ के साथ शनिवार सुबह टीपी नगर थाना क्षेत्र में सोनू मटका की मुठभेड़ हुई।

एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम साथ
इस एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम साथ थी। एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में गोली लगने के बाद सोनू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

दो पिस्टल,10 कारतूस और बाइक बरामद
सोनू मटका के पास से एसटीएफ ने दो पिस्टल,10 कारतूस और बाइक बरामद की है। सोनू हाशिम बाबा गैंग का शॉर्प शूटर था। उस पर करीब एक दर्जन हत्या और डकैती के मुकदमे दिल्ली और यूपी के थानों में दर्ज थे। सोनू मटका पर दिल्ली पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम रखा था।

यह भी पढ़ें : कौन हैं एसीपी मोहसिन खान? : जिन पर लगे IIT कानपुर की PHD छात्रा से रेप के आरोप, सटोरियों और जुआरियों से भी है दोस्ताना!



पुलिस के पहुंचने से पहले सोनू मटका फरार
सोनू मटका की तलाश में 29 नवंबर को दिल्ली पुलिस की एक टीम मेरठ पहुंची थी। पता चला था कि वह अपेक्स सिटी में दीपक जाट के नाम से रह रहा था। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले सोनू मटका फरार हो गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनू मटका और उसका दोस्त अजय साहिबाबाद के पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा पर हमले की फिराक में थे।

पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा पर हमले की कोशिश
दोनों ने एक बार पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा पर हमले की कोशिश भी की थी। लेकिन लोग की भीड़ देख कर दोनों ने इरादा बदल दिया था। बदमाशों की बाइक वहीं छूट गई थी। जो हाशिम बाबा गैंग के आमिर उर्फ सलीम टिल्लन की थी। दिल्ली स्पेशल क्राइम ब्रांच ने 30 नवंबर को अजय को गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी से गिरफ्तार किया था। पुलिस उससे सोनू मटका के बारे में जानकारी जुटा रही थी।


यह भी पढ़ें : Meerut News : मेरठ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी को गोली लगी

दिल्ली की स्पेशल टीम सोनू के पीछे पड़ी थी
एसटीएफ मेरठ प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर सोनू मटका था। दिल्ली की स्पेशल टीम सोनू के पीछे पड़ी थी। एक सूचना पर दिल्ली की स्पेशल टीम ने मेरठ एसटीएफ से संपर्क किया। शनिवार सुबह पौने 8 बजे बदमाश सोनू मटका के साथ मुठभेड़ हुई। इलाज के दौरान बदमाश की मौत हो गई। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। बदमाश हाशिम बाबा गैंग और उमेश पंडित गैंग से जुड़ा हुआ था।
 

Also Read

'Real Meet Girl Delhi' वेबसाइट के जरिए लोगों को बनाते थे शिकार, 5 आरोपी गिरफ्तार

14 Dec 2024 05:12 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा में हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश : 'Real Meet Girl Delhi' वेबसाइट के जरिए लोगों को बनाते थे शिकार, 5 आरोपी गिरफ्तार

हनीट्रैप गिरोह ने दिल्ली एनसीआर में ऑनलाइन धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के माध्यम से कई लोगों को अपने जाल में फंसाया था। पुलिस ने गिरोह के 3 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार... और पढ़ें