गाजियाबाद के गोरक्षा दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हापुड़ रोड स्थित पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की मीट फैक्ट्री से गोमांस निर्यात का आरोप लगाते हुए हंगामा किया...
Meerut News : पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की मीट फैक्ट्री में हंगामा, गाजियाबाद से आए संगठन के लोगों ने लगाया गौमांस का आरोप
Nov 25, 2024 12:47
Nov 25, 2024 12:47
डीएम ने प्राथमिक जांच में कोई गड़बड़ी नहीं मिलने की बात कही
वहीं गाजियाबाद के गोरक्षा दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हापुड़ रोड स्थित पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की मीट फैक्ट्री से गोमांस निर्यात का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पुलिस के साथ प्रशासनिक और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की टीम पहुंची। करीब आठ घंटे की जांच के बाद सभी टीमें बिना किसी कार्रवाई वापस चली गईं। डीएम ने प्राथमिक जांच में कोई गड़बड़ी नहीं मिलने की बात कही है। हालांकि कागजात और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है।
देर शाम तक सैंपलिंग की प्रक्रिया चल रही थी
शनिवार रात से ही गाजियाबाद के हिंदू संगठन के कार्यकर्ता हाजी शाहिद अखलाक की फैक्ट्री के बाहर मेरठ पुलिस प्रशासन से फैक्ट्री में मीट की जांच की मांग कर रहे हैं। रविवार दोपहर पशुपालन विभाग की टीम फैक्ट्री पर पहुंची। गाजियाबाद से आए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मेरठ पुलिस प्रशासन पर फैक्ट्री संचालक से मिलीभगत का आरोप लगा दिया। देर शाम तक सैंपलिंग की प्रक्रिया चल रही थी। हिंदू संगठन के लोग फैक्ट्री के बाहर डटे थे। बाद में संगठन के कार्यकर्ताओं की मांग पर कुछ सदस्य टीम के साथ अंदर पहुंचे।
नोएडा के एक कोल्ड स्टोर से मांस का कंटेनर पकड़ा गया
गाजियाबाद के गोरक्षा दल के प्रमुख सुमित शर्मा रविवार सुबह संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ हापुड़ रोड स्थित पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की अल साकिब लिमिटेड मीट फैक्ट्री पर पहुंचे। फैक्ट्री से गोमांस का निर्यात होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने दावा किया कि कुछ दिन पहले नोएडा के एक कोल्ड स्टोर से मांस का कंटेनर पकड़ा गया था। कंटेनर में करीब 28 टन पैक हुआ मीट था। पुलिस ने कोल्ड स्टोर के कई कर्मचारियों और कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की थी। कोल्ड स्टोर में रखा करीब 300 टन मीट सील कर दिया था। उन्होंने दावा किया कि लैब की जांच में पता चला कि कंटेनर में गोमांस था। यह गोमांस नोएडा की एक मीट एक्सपोर्ट कंपनी का था। वह मीट कंपनी शाहिद अखलाक की मीट कंपनी से जुड़ी है।
Also Read
25 Nov 2024 02:47 PM
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गांव महमूदपुर बरवाला में रविवार रात एक भयावह घटना हुई। यहां एक परिवार के चार सदस्यों की तबीयत खाना खाने के बाद अचानक बिगड़ गई... और पढ़ें