उत्तर प्रदेश टाइम्स ने प्रमुखता से उठाया और खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद नोएडा पुलिस के अफसरों की नींद टूटी और आरोपियों को गिरफ्तार किया...
टूट गई नोएडा पुलिस की नींद : एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र को सड़क पर पीटना पड़ा भारी, पीटने वाले बदमाश गिरफ्तार
Apr 14, 2024 11:31
Apr 14, 2024 11:31
कैमरे में कैद हुई घटना
करीब 47 सेकंड की वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तीन लड़के कार में बैठे युवक से बातचीत कर रहे हैं। बातचीत करते-करते वह उसे कार से बाहर घसीटते हुए लाते हैं। घसीटने के बाद उसे रोड पर फेंककर लात-घूसों से बुरी तरह मारते हैं। गुंडों के जाने के बाद एक लड़की उसी कार से बाहर आती है और पीड़ित के जूते कार के अंदर रखती है। इसमें गाड़ी का नंबर भी साफ दिखाई दे रहा है। गाड़ी दिल्ली की है।
पुलिस अधिकारी का बयान
इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "वीडियो करीब 7 दिन पुराना है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश टाइम्स के जरिए सामने आया और जांच शुरू की गई। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तारी किया गया है। इसके अलावा इसमें कुछ पुलिस वालों की कमी भी पाई जा सकती है। जिसमें जांच करके उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।" बताया जा रहा है कि दोनों गिरफ्तार छात्र भी इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ते है।
पीड़ित ने नहीं की शिकायत
आपको बता दें कि इस मामले में पहले सेक्टर-126 थाना प्रभारी से बातचीत की गई। उन्होंने कहा था कि पीड़ित ने कोई शिकायत नहीं दी है, इसलिए अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। हालांकि, बाद में बिना शिकायत के ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Also Read
12 Jan 2025 05:29 PM
ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें भारतीय किसान यूनियन महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी को जान से मारने की धमकी दी गई है। गीता भाटी, जो मिथिलेश भाटी की बड़ी बहन हैं... और पढ़ें