Greater Noida
ऑथर Pankaj Parashar

Noida International Airport : 1,000 एकड़ जमीन पर एविएशन हब बनेगा, हवाई जहाज के कलपुर्जे बनाने वाली 16 कंपनियां आईं

1,000 एकड़ जमीन पर एविएशन हब बनेगा, हवाई जहाज के कलपुर्जे बनाने वाली 16 कंपनियां आईं
Google | जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण में एक हजार एकड़ जमीन पर एविएशन हब बनाया जाएगा।

Nov 05, 2023 18:58

Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से जुड़ी बड़ी खबर है। जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण में एक हजार एकड़ जमीन पर एविएशन हब बनाया जाएगा। हब में हवाई जहाज के कलपुर्जे बनाए जाएंगे। हवाई जहाज सुधारे जाएंगे। बड़ी बात यह है कि यहां पर केवल भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी कंपनियों को भी अपनी इकाई लगाने का मौका मिलेगा।

Nov 05, 2023 18:58

Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से जुड़ी बड़ी खबर है। जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण में एक हजार एकड़ जमीन पर एविएशन हब बनाया जाएगा। हब में हवाई जहाज के कलपुर्जे बनाए जाएंगे। हवाई जहाज सुधारे जाएंगे। बड़ी बात यह है कि यहां पर केवल भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी कंपनियों को भी अपनी इकाई लगाने का मौका मिलेगा। इसके लिए 16 इंटरनेशनल कंपनियों ने यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Autrhority) से संपर्क किया है। मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) की यह पहली भूखंड आवंटन स्कीम है। इस प्रोजेक्ट का मास्टर प्लान बनाने की जिम्मेदारी नियाल ने पीडब्ल्यूसी को दी है। खास बात यह है कि इसके लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को प्राथमिकता दी जाएगी।

एयरपोर्ट के दूसरे चरण में बनेगा एविएशन हब
यमुना विकास प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण में एविएशन हब का विकास किया जाएगा। यह हब 1,000 एकड़ जमीन पर बनेगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण में 1,365 हैक्टेयर जमीन का विकास किया जाएगा। इसमें से 1,000 एकड़ जमीन पर देश-विदेश की कंपनियां हवाई जहाज के कलपुर्जे बनाने वाले कारखाने लगाएंगी।

10 एयर ब्रिज एयरपोर्ट शुरू होने से पहले बनेंगे
इसके अलावा एयरपोर्ट शुरू होने से पहले इसके परिसर में 10 एयर ब्रिज बन जाएंगे। इसके बाद यात्रियों को हवाईअड्डा परिसर में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आसानी से लोग विमान से सीधा टर्मिनल बिल्डिंग तक आवागमन कर सकेंगे। इससे समय की बचत होगी और लोगों को फायदा होगा। इसके अलावा किसी भी मौसम में समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों को दूर रनवे के पास पार्किंग में उतारकर फिर बसों में भरकर टर्मिनल बिल्डिंग लाने की जरूरत नहीं होगी।

रनवे का काम 70 प्रतिशत पूरा हुआ
आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर पहला रनवे बनाने का काम 70 प्रतिशत से ज्यादा पूरा हो गया है। पहला रनवे 3,900 मीटर लंबा बनाया जा रहा है। यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि काफी तेजी के साथ रनवे पर काम किया जा रहा है। इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि बरसात के मौसम में जमीन नहीं धंसेगी।

पहले दिन उड़ेंगे 65 हवाई जहाज
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले दिन ही 65 हवाई जहाज उड़ान भरेंगे। इसमें एक कार्गो फ्लाइट, दो इंटरनेशनल और 62 घरेलू हवाई जहाज उड़ान भरेंगे। शुरुआत में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जनता को इंडिगो और एयर इंडिया की सेवाएं मिलेंगी। इसमें 25 उड़ानें मुंबई, बंगलुरू और हैदराबाद की शामिल हैं। जबकि 37 फ्लाइट रीजनल कनेक्टिविटी के लिए होंगी। इसमें देहरादून, पिथौरागढ़ और हुबली आदि शहरों में फ्लाइट जाएंगी। अगर अंतरराष्ट्रीय शहरों की बात करें तो पहले दिन दुबई और सिंगापुर के लिए फ्लाइट जेवर एयरपोर्ट से रवाना होंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि जेवर एयरपोर्ट पर इंडिगो और एयर इंडिया एयरलाइंस अपना बेस बना सकती हैं।
 

Also Read

गाजियाबाद विधानसभा उप चुनाव में 6वें नंबर पर रही पिंकी चौधरी की पत्नी पूनम चौधरी, सिर्फ 3676 वोट मिले

23 Nov 2024 11:31 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : गाजियाबाद विधानसभा उप चुनाव में 6वें नंबर पर रही पिंकी चौधरी की पत्नी पूनम चौधरी, सिर्फ 3676 वोट मिले

बांग्लादेशी बताकर स्थानीय मुस्लिमों को पीटने के आरोप में जेल में बंद हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उर्फ पिंकी चौधरी की पत्नी पूनम.... और पढ़ें