पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। चोरों ने अब नौरंगपुरी मोहल्ले में स्थित दुकान को अपना निशाना बनाया, जहां चोर बीती रात कूमल कर दाखिल हुए और चोरों ने लगभग 1 लाख 30 हजार रुपए...
हापुड़ में चोरों के हौसले बुलंद : दुकान से नकदी सहित माल लेकर चोर फरार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर
Jul 12, 2024 02:27
Jul 12, 2024 02:27
सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर
इस दौरान पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दीपक कुमार ने बताया कि उसकी पिलखुवा में नोरंगपुरी में श्री श्याम इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान है। वह गुरुवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में सामान बिखरा हुआ था, गल्ले में रखी नकदी गायब थी। जब वह भीतर दुकान में दाखिल हुए तो देखा कि चोर दुकान में कूमल कर दाखिल हुए हैं जोकि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। बताया जा रहा है कि चोरी के दौरान 1 लाख 30 हजार रुपए की नकदी समेत कीमती सामान चुरा कर ले गए। उन्होंने बताया कि उन्हें करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। चोर सीसीटीवी कमरे में कैद हो गए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का बयान
पिलखुवा सर्किल कि डीएसपी स्तुति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दुकान में चोरी होने की घटना सामने आई है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
Also Read
26 Dec 2024 04:52 PM
ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 30 दिसंबर को फिर से ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। वह यहां... और पढ़ें