नोएडा पुलिस ने चार्जशीट में कहा है कि एल्विश यादव का जेल में बंद सपेरों से संपर्क था। पुलिस ने दावा किया कि एल्विश सांप के जहर का अवैध कारोबार करता था।
चार्जशीट दाखिल होने के बाद कोर्ट पहुंचा एल्विश यादव : सांपों के जहर की तस्करी का मामला, 23 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
Nov 29, 2024 13:22
Nov 29, 2024 13:22
चार्जशीट दाखिल होने के बाद पहली बार होनी थी सुनवाई
नोएडा पुलिस ने चार्जशीट में कहा है कि एल्विश यादव का जेल में बंद सपेरों से संपर्क था। पुलिस ने दावा किया कि एल्विश सांप के जहर का अवैध कारोबार करता था। इस मामले में एल्विश यादव के अधिवक्ता दीपक भाटी और प्रशांत राठी के मुताबिक चार्जशीट दाखिल होने के बाद पहली बार यह सुनवाई हो रही है। हालांकि, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवानी त्यागी के अवकाश पर होने के कारण उनकी अदालत में सुनवाई नहीं हो सकी। अब मामले की अगली सुनवाई दिसंबर के आखिरी हफ्ते में होगी।
ये भी पढ़ें : Meerut News : जीएसटी विभाग की ई-मेल ने उड़ाए युवती के होश, 14 करोड़ के फर्जी ई-वे बिल की धोखाधड़ी
दिसंबर में होगी अगली सुनवाई
जिला न्यायालय में एल्विश यादव की पेशी के दौरान पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रही। इस मामले में पुलिस ने स्पष्ट किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। एल्विश यादव पर तस्करी का आरोप होने के कारण पुलिस ने न्यायालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। मामले की अगली सुनवाई दिसंबर में होगी।
Also Read
29 Nov 2024 03:21 PM
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले पांच मिनट में स्कोर 5-5 से बराबर था। अर्जुन देशवाल के बोनस प्वाइंट और लगातार प्वाइंट्स की बदौलत यूपी ने पहले हाफ में 15-8 की बढ़त हासिल कर ली। और पढ़ें