ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर : किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, मुआवजे और न्याय की लगाई गुहार

किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, मुआवजे और न्याय की लगाई गुहार
UPT | प्रधानमंत्री मोदी

Dec 16, 2024 19:56

गौतमबुद्ध नगर में भूमि अधिग्रहण और मुआवजे से जुड़ी मांगों को लेकर किसान लंबे समय से आंदोलनरत हैं। इस दौरान पुलिस ने सैकड़ों किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Dec 16, 2024 19:56

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर में भूमि अधिग्रहण और मुआवजे से जुड़ी मांगों को लेकर किसान लंबे समय से आंदोलनरत हैं। इस दौरान पुलिस ने सैकड़ों किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मौजूदा समय में भी 100 से अधिक किसान जेल में बंद हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर किसानों की स्थिति से अवगत कराया और उनके हित में निर्णय लेने की अपील की है।

किसानों की स्थिति पर जताई चिंता
भाकियू ने प्रधानमंत्री को संबोधित अपने पत्र में बताया कि भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिए बिना ही जेल भेजा जा रहा है। आंदोलन के दौरान महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। भाकियू टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने जानकारी देते हुए कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किसानों के मुद्दों और आंदोलन की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री को विस्तृत पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि आज किसान संकट के दौर से गुजर रहा है, जहां खेती घाटे का सौदा बनती जा रही है।

मुआवजे और न्याय की लगाई गुहार
पत्र में किसानों की समस्याओं को रेखांकित करते हुए लिखा गया कि डीजल, कीटनाशक और खेती में इस्तेमाल होने वाले सामानों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन फसलों के दाम उसी अनुपात में नहीं बढ़ रहे। इसके अलावा, किसानों को ऐसे बीज दिए जा रहे हैं, जिनमें अत्यधिक कीटनाशकों का उपयोग करना पड़ता है, जिससे खेती की लागत और भी बढ़ जाती है।



प्रधानमंत्री से की ये मांगें
भाकियू ने अपने पत्र में गौतमबुद्ध नगर, शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलनों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की अपील की है। पत्र में यह भी बताया गया है कि किसान मुआवजे और अन्य जायज मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उन्हें दबाने के लिए जेल में डाला जा रहा है।

ठोस कदम उठाने की मांग
प्रधानमंत्री से किसानों के पक्ष में न्यायपूर्ण निर्णय लेने और उनकी स्थिति में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई है। संगठन का कहना है कि यदि किसानों की समस्याओं को जल्द हल नहीं किया गया, तो उनकी स्थिति और बदतर हो जाएगी। भाकियू ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं पर ध्यान देंगे और किसानों को खुशहाल जीवन जीने का अधिकार देंगे।

Also Read

मेरठ में बढ़े हुए प्रतिकर की मांग को लेकर प्राधिकरण के दफ्तार पहुंचे किसानों का हंगामा

16 Dec 2024 09:42 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ में बढ़े हुए प्रतिकर की मांग को लेकर प्राधिकरण के दफ्तार पहुंचे किसानों का हंगामा

धरनारत किसानों की मांग थी अधिग्रहित की गई जमीन में प्लॉट भी दिया जाए और उनको बढ़े हुए प्रतिकर की धनराशि भी दी जाए। किसानों ने इस दौरान प्राधिकरण अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की।   और पढ़ें