ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में सोमवार को लिफ्ट अचानक बंद हो गई। इसके अंदर फंसे तीन छात्र परेशान हो गए और लिफ्ट लगभग 10 मिनट तक अटकी रही...
शारदा यूनिवर्सिटी की लिफ्ट में फंसे छात्र : बच्चों ने मचाया शोर, 10 मिनट बाद ऐसे निकाला बाहर
Sep 03, 2024 23:46
Sep 03, 2024 23:46
अलार्म की आवाज सुनकर चौंके लोग
जानकारी के अनुसार, नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में सोमवार सुबह ब्लॉक दो की लिफ्ट अचानक फंस गई। इस घटना के दौरान लिफ्ट के अंदर तीन छात्र थे, जो लगभग दस मिनट तक परेशान रहे। छात्रों ने लिफ्ट के अंदर लगे बटन को दबाकर लिफ्ट खोलने की कोशिश की, लेकिन गेट नहीं खुला। इसके बाद, उन्होंने लिफ्ट के अलार्म को बजाकर मदद मांगी। अलार्म की आवाज सुनकर लोग वहां एकत्रित हो गए और अन्य छात्रों ने भी मौके पर पहुंचकर मदद की।
बंद लिफ्ट पर डायरेक्टर का बयान
करीब दस मिनट तक लिफ्ट न खुलने पर अंदर फंसे छात्र परेशान होने लगे। सूचना मिलने पर कुछ ही समय में मौके पर कर्मचारी लिफ्ट खोलने की चाबी लेकर पहुंच गए और लिफ्ट खोल दिया। लिफ्ट खुलने के बाद बाहर आये छात्रों ने राहत की सांस ली। विश्वविद्यालय के डायरेक्टर पीआर अजीत कुमार ने बताया कि लाइट जाने की वजह से मुश्किल से एक मिनट के लिए बंद हुई थी।
Also Read
15 Oct 2024 05:34 PM
त्योहारी सीजन में आमतौर पर रियल एस्टेट बाजार में खूब बिक्री होती है, लेकिन इस साल की त्योहारी तिमाही में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मकानों की बिक्री में कमी आने की आशंका जताई जा रही है। और पढ़ें