Greater Noida News : पहलवान जोंटी भाटी ने जीता ऑल इंडिया इंटर रेलवे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक

पहलवान जोंटी भाटी ने जीता ऑल इंडिया इंटर रेलवे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
UPT |  रंजीत पहलवान के साथ अन्य

Oct 11, 2024 20:14

रंजीत पहलवान ने बताया कि 9 से 11 अक्टूबर तक कपूरथला रेलवे सेंटर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर रेलवे नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन...

Oct 11, 2024 20:14

Greater Noida News : रंजीत पहलवान ने बताया कि 9 से 11 अक्टूबर तक कपूरथला रेलवे सेंटर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर रेलवे नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन हुआ जिसमें गौतम बुद्ध नगर जिले के गांव जमालपुर के पहलवान जोंटी भाटी ने 86 किलों भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। जोंटी भाटी ने क्वार्टर फाइनल में वेस्टर्न रेलवे के पहलवान सचिन यादव को 9 -1 से हराया और सेमीफाइनल में नॉर्दर्न रेलवे के पहलवान जितेंद्र त्रिपड़ी 7 - 2 से हराया और फाइनल में कपूरथला सेंटर के पहलवान सागर जागलान को 10 - 0 से हराया और स्वर्ण पदक जीता।



इन लोगों ने खिलाड़ियों को दी बधाई
 इस मौके पर रेलवे में कार्यरत राजकुमार पहलवान द्रोणाचार्य अवॉर्डी महासिंह राव, चतर सिंह, गुरुजी योगी भाटी वनीष, प्रधान परीक्षित नागर, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रविंद्र भाटी, राजेश भाटी, बिजेंद्र भाटी, रवि गुर्जर, सत्तन यादव, चमन कसाना. जयवीर नागर, अमित भाटी, बोबू पहलवान आदि लोगों ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

Also Read

मेरठ पुलिस की बदौलत मां को मिला गुमशुदा बच्चा और युवक को खोया मोबाइल, बोले-थैक्स यूपी पुलिस

21 Dec 2024 09:44 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ पुलिस की बदौलत मां को मिला गुमशुदा बच्चा और युवक को खोया मोबाइल, बोले-थैक्स यूपी पुलिस

थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने दो घंटे के भीतर गुमशुदा बच्चे को मां से मिलवाया। थाना नौचंदी पुलिस ने सर्विलांस की मदद से गुम मोबाइल तो तलाशकर उसके मालिक के सुपुर्द कर दिया।  और पढ़ें