ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में डिवीजन-3 के सीनियर मैनेजर ने बताया कि इस मामले की जांच तत्कालीन जिला प्रशासनिक अधिकारी वन्दना श्रीवास्तव कर रही थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया...
Greater Noida News : जिले में बन रही अवैध कॉलोनी, प्राधिकरण से लेकर तमात विभाग में पहुंचा मामला
Mar 03, 2024 19:04
Mar 03, 2024 19:04
नहीं लिया कोई एक्शन
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में डिवीजन-3 के सीनियर मैनेजर ने बताया कि इस मामले की जांच तत्कालीन जिला प्रशासनिक अधिकारी वन्दना श्रीवास्तव कर रही थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। वहीं, दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को कहना है कि उनके डिपार्टमेंट को अब इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी गई। अगर कुछ ऐसा मामला है तो जांच करने के बाद आवश्यक कार्य की जाएगी।
जिले में कोई पहला मामला नहीं
इस मामले की शिकायत खेड़ा चौगानपुर गांव के निवासियों ने प्राधिकरण से लेकर जिला प्रशासन और जिलाधिकारी से भी की है। आपको बता दें कि जिले में ऐसा कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे काफी मामले सामने आए हैं, जहां पर बाग या खेत को काटकर कॉलोनी बनाई गई।
Also Read
15 Jan 2025 10:57 AM
ईडी ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ मोहिंदर सिंह के तीन करीबी सहयोगियों से जल्द ही पूछताछ करने की योजना बनाई है। मोहिंदर सिंह को इससे पहले चार बार तलब किया गया था। और पढ़ें