Noida News : नामचीन बिल्डरों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 800 करोड़ का कैश ट्रांजेक्शन पकड़ा

नामचीन बिल्डरों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 800 करोड़ का कैश ट्रांजेक्शन पकड़ा
Uttar Pradesh Times | Noida News

Jan 10, 2024 16:18

इनकम टैक्स चार बिल्डरों के कॉरपोरेट ऑफिस और प्रोजेक्ट साइटों समेत 40 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही हैं। टीम मौके से मिले दस्तावेज भी खंगाल रही है...

Jan 10, 2024 16:18

Short Highlights
  • इनकम टैक्स चार बिल्डरों के कॉरपोरेट ऑफिस और प्रोजेक्ट साइटों समेत 40 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।
  • भूटानी, एडवेंट, लॉजिक्स और ग्रुप-108 बिल्डर के यहां छह दिन पहले रेड डाली गई थी।
  • करोड़ों के कैश और 800 करोड़ का कैश ट्रांजेक्शन की जानकारी इनकम टैक्स के हाथ लगी है।
Noida News : नोएडा में नामचीन बिल्डरों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है। मंगलवार को छठे दिन भी छापेमारी जारी रही। इनकम टैक्स चार बिल्डरों के कॉरपोरेट ऑफिस और प्रोजेक्ट साइटों समेत 40 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही हैं। टीम मौके से मिले दस्तावेज भी खंगाल रही है। करीब 10 करोड़ रुपए कैश और ज्वेलरी बरामद की गई है। बताया जा रहा कि 100 से अधिक उद्योगपतियों ने बिल्डरों के प्रोजेक्ट में पैसे लगाए हैं। अब इन उद्योगपतियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी गई है। आयकर विभाग उद्योगपतियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगेगा। इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इनकम टैक्स ने बिल्डरों के खिलाफ 800 करोड़ का कैश ट्रांजेक्शन पकड़ा है।

बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी
भूटानी, एडवेंट, लॉजिक्स और ग्रुप-108 (Bhutani, Advent, Logix, Group-108) बिल्डर के यहां छह दिन पहले रेड डाली गई थी। नोएडा के अलावा गुरुग्राम, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी बिल्डर के कार्यालयों और प्रोजेक्ट साइट पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आधा दर्जन से अधिक टीमें चार बिल्डरों के कॉरपोरेट ऑफिस और प्रोजेक्ट साइटों समेत 40 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही हैं। टीम मौके से मिले दस्तावेज भी खंगाल रही है। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

40 फीसदी नकदी खपाने की मिली जानकारी
बताया जा रहा है कि कमर्शियल प्रॉपर्टी में 40 फीसदी नकदी खपाने की जानकारी मिलने के बाद इनकम टैक्स विभाग ने एक्शन शुरू किया है। करोड़ों के कैश और 800 करोड़ का कैश ट्रांजेक्शन की जानकारी इनकम टैक्स के हाथ लगी है। छापेमारी के दौरान किसी को बाहर से अंदर या अंदर से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा। सभी लोगों के फोन और लैपटॉप को कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है। इनकम टैक्स के 100 से अधिक अफसर लेनदेन का ब्यौरा खंगाल रहे हैं। बड़े स्तर पर टैक्स चोरी के इनपुट के चलते छठे दिन भी कार्रवाई जारी है।

Also Read

'मेरी हत्या के लिए खरीदी गईं 25 पिस्टल', बोले- 'यूपी में गाय और बेटियां नहीं सुरक्षित'

5 Jan 2025 09:30 PM

गाजियाबाद भाजपा विधायक ने दिया बड़ा बयान : 'मेरी हत्या के लिए खरीदी गईं 25 पिस्टल', बोले- 'यूपी में गाय और बेटियां नहीं सुरक्षित'

लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए अपनी हत्या की साजिश का दावा किया है। उन्होंने कहा कि उनकी हत्या के लिए 9mm की 25 पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं। और पढ़ें