जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का मौका : यमुना सिटी में 6000 सस्ते भूखंडों की योजना, केवल 7.77 लाख रुपये में मिलेगा प्लॉट

यमुना सिटी में 6000 सस्ते भूखंडों की योजना, केवल 7.77 लाख रुपये में मिलेगा प्लॉट
UPT | नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

Jun 21, 2024 03:08

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जल्द ही प्लॉट की एि स्कीम लाने जा रहा है। इसमें करीब 6 हजार प्लॉट्स को सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने की योजना है।

Jun 21, 2024 03:08

Lucknow / Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जल्द ही प्लॉट की एक स्कीम लाने जा रहा है। इसमें करीब 6 हजार प्लॉट्स को सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने की योजना है। 

इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संपत्ति की मांग बढ़ी
यीडा क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी के चयन के बाद प्राधिकरण क्षेत्र में स्थित विभिन्न संपत्तियों के आवंटन के लिए लोगों ने रुचि दिखाई है। प्राधिकरण की विगत आवासीय भूखंड योजना में लगभग 1.50 लाख से अधिक आवेदकों द्वारा भूखंड आवंटन के लिए आवेदन किया गया था। इसके बाद से ही प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत आर्थिक रूप से कम आय वर्ग के लिए छोटे आकार के भूखंडों का नियोजन और आवंटन किए जाने की आवश्यकता जताई जा रही है।

आम आदमी की पहुंच में हों छोटे प्लॉट
यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण तेजी से इस योजना की तैयारी कर रहा है। प्राधिकरण के द्वारा सेक्टर 16, 17, 18, 20 व 22डी में 60 वर्ग मीटर से 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल तक के लगभग 28900 भूखंडों का आवंटन किया गया है। इनफॉर्मल सेक्टर के लिए चिह्नित भूमि पर 30 वर्ग मीटर के भूखंडों की योजना लाई जानी प्रस्तावित है। प्राधिकरण की ओर से कोशिश की जा रही है कि छोटे प्लॉट आम आदमी की पहुंच में हों। 

प्लॉट की कीमत जान लें
30 वर्ग मीटर के एक भूखंड का कुल प्रीमियम वर्तमान आवंटन दर पर 25,900 रुपए प्रति वर्ग मीटर के अनुसार 7 लाख 77 हजार रुपए होगा। आवंटन के 60 दिनों के अंदर आवेदकों को रजिस्ट्रेशन फीस समेत टोटल प्रीमियम की 30 प्रतिशत राशि और जीएसटी जमा करानी होगी। इसके साथ ही योजना के तहत सभी सफल आवेदकों और आवंटी 10 वर्ष तक आवंटित प्लॉट को ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे।

एक व्यक्ति का एक आवेदन मान्य
आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए। उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। एक व्यक्ति एक ही आवेदन कर सकेगा। किसी भी स्कीम में प्लॉट या फ्लैट पाने वालों के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदक की आय तीन लाख रुपए से प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आय प्रमाणपत्र भी आवेदन के साथ अटैच होना चाहिए। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

इनको मिलेगी प्राथमिकता
यमुना एक्सप्रेसवे दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़ के बीच स्थित है। यह फरीदाबाद से भी कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इसलिए यह स्कीम बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस योजना में आरक्षण का भी प्राविधान किया जाना प्रस्तावित है। इसमें सर्वाधिक 25 प्रतिशत आरक्षण उन वर्कर्स को दिया जाएगा जो यीडा द्वारा आवंटित कार्यरत औद्योगिक इकाइयों में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही 5 प्रतिशत आरक्षण यीडा द्वारा आवंटित कार्यरत संस्थानों के कर्मचारियों को प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 5 प्रतिशत एक्स सर्विस मैन को, 5 प्रतिशत वॉर विडो, 5 प्रतिशत एससी-एसटी को, 4 प्रतिशत दिव्यांगों को आरक्षण का लाभ मिलेगा। शेष 51 प्रतिशत जनरल आवेदकों को भूखंड आवंटित किया जाएगा। 

Also Read

लोनी में चोरी की बिजली से जगमगा रही थी पूरी कॉलोनी, एसडीओ और जेई निलम्बित

22 Nov 2024 08:56 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : लोनी में चोरी की बिजली से जगमगा रही थी पूरी कॉलोनी, एसडीओ और जेई निलम्बित

भूमि के अन्दर विद्युत केबिल डालकर, घरों में विद्युत चोरी कराने के जघन्य अपराध के दृष्टिगत तीन संविदा कर्मियों को बर्खास्त किया गया है। इसके अतिरिक्त शिकायत के आधार पर, विद्युत चोरी में संलीप्त उपभोक्ताओं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। और पढ़ें