Noida News : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण की स्थिति खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है। वायु प्रदूषण सूचकांक के नजरिए से एनसीआर के सभी प्रमुख शहर रेड जोन में हैं। जिसके चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। आंखों में जलन हो रही है। इसी वजह से दमा, खांसी, सांस, हृदय रोग और टीवी के मरीजों की हालत नाजुक है। एनसीआर में करीब एक सप्ताह से धुंध छाई हुई है।
एनसीआर में पॉलुशन का कहर जारी : पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फैली धुंधली चादर, नोएडा और गाजियाबाद में लोगों का बुरा हाल, ऐसे करें बचाव
Nov 05, 2023 18:58
Nov 05, 2023 18:58
ग्रेटर नोएडा में सबसे ज्यादा प्रदूषण
ठण्ड ने जैसे ही दस्तक दी वैसे ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हवा प्रदूषित होती जा रही है। दोनों शहरों में कई दिनों से स्मॉग की चादर छाई हुई है। ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गुरुवार को 346 और नोएडा का एक्यूआई 295 दर्ज किया गया है। वहीं, दिल्ली की एक्यूआई 352, गाजियाबाद में 231, फरीदाबाद में 328, गुरुग्राम का 239 दर्ज किया गया है।
एक्यूआई 400 तक पहुंच सकता है
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के अधिकारियों ने कहा है कि हवा नहीं चली तो जल्द ही दोनों शहरों में एक्यूआई 400 तक जा सकता है। बढ़ते प्रदूषण को देख जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का सख्ती के साथ पालन कराने के निर्देश दिए हैं। पिछले चार दिन से नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा प्रदूषित होती जा रही है।
गाजियाबाद वालों का भी हाल बेहाल
गाजियाबाद में वायु प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में बना हुआ है। शहर में लगातार कई दिनों से धुंध छाई हुई है। आज सुबह से धुंध के कारण मौसम में कोहरे की तरह चादर बिछी हुई है। वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद में भी ग्रैप लागू किया गया है। इसके बावजूद एयर क्वालिटी इंडेक्स में गाजियाबाद खराब श्रेणी में बना हुआ है। संजय नगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 250 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। इस वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी शिकायतें आ रहीं हैं। गाजियाबाद में ग्रैप लागू करने के बावजूद वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई ज्यादा फर्क दर्ज नहीं कि किया गया है। बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष भी गाजियाबाद की आबोहवा प्रदूषित बनी हुई है। यह बच्चों के लिए खतरनाक है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी लोगों को मास्क लगाकर घर से बाहर निकालने की सलाह दी गई है।
डॉक्टर की सलाह
जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 से ऊपर बना हुआ है। ऐसे में लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि वायु गुणवत्ता खराब होने से आंखों खुजली और लाली की शिकायतें आ रही हैं। साथ ही जिन लोगों को सांस की दिक्कत है या दमा है, उन लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। घर से बाहर निकलें तो मास्क लगाकर निकलना चाहिए। खुले में जिम नहीं करनी चाहिए। साथ ही मॉर्निंग वॉक से भी बचना चाहिए।
Also Read
23 Nov 2024 04:43 PM
भाजपा नेता संजीव शर्मा को गाजियाबाद की सदर सीट पर बड़ी जीत मिली। संजीव शर्मा को कुल 96878 वोट मिले और वह 69304 वोटों से चुनाव जीते हैं और पढ़ें