नोएडा के बरौला गांव में सफाई व्यवस्था बदहाल : नालियों पर अवैध अतिक्रमण से बह रहा पानी, सिविल विभाग ने नहीं की कार्रवाई

नालियों पर अवैध अतिक्रमण से बह रहा पानी, सिविल विभाग ने नहीं की कार्रवाई
UPT | Symbolic photo

Dec 20, 2024 16:57

नोएडा प्राधिकरण लगातार शहर को नंबर वन बनाने में जुटा हुआ है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है।

Dec 20, 2024 16:57

Noida News : नोएडा प्राधिकरण लगातार शहर को नंबर वन बनाने में जुटा हुआ है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसकी वजह गांव में हो रखे अतिक्रमण भी है। अगर बात करें सेक्टर 49 में स्थित बरौला गांव की तो यहां पर गलियों में जगह-जगह कूड़े का ढेर है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। नोएडा प्राधिकरण की हेल्थ डिपार्टमेंट ने अवैध अतिक्रमण को तोड़ने के लिए सिविल विभाग को चिट्ठी लिखी है।

ग्रामीणों का आरोप
यह चिट्ठी करीब 1 महीने पहले लिखी गई थी। हालांकि, इस चिट्ठी के बावजूद सिविल विभाग के वर्क सर्कल 3 ने कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में कुछ लोगों ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा है। अधिकतर अतिक्रमण प्राधिकरण के बनाए गए नालों पर किया गया है। इस वजह से गांव का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। गांव में पढ़ने वाले बच्चों को गंदे पानी से गुजर कर स्कूल जाना पड़ता है।


कैसे होगा नोएडा नंबर वन?
ग्रामीणों ने कहा कि इसकी शिकायत नोएडा प्राधिकरण से कई बार की गई है। इसके बावजूद गांव में नालियों की सफाई पर जोर नहीं दिया जा रहा। अगर यही हाल रहा तो नोएडा नंबर वन कैसे होगा? उनका कहना है कि प्राधिकरण में शिकायत करने के बाद हेल्थ डिपार्मेंट अतिक्रमण की बात कहकर पल्ला झाड़ लेता है। वहीं, वर्क सर्किल 3 के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते। फिलहाल हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से लिखी गई चिट्ठी सोशल मीडिया पर है।

Also Read

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में लखनऊ पहुंचे थे 500 किसान, जानिए क्या बोले...

20 Dec 2024 09:56 PM

गौतमबुद्ध नगर सीएम योगी का किसानों से संवाद कार्यक्रम : जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में लखनऊ पहुंचे थे 500 किसान, जानिए क्या बोले...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जेवर के किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे विकास के सबसे बड़े स्तंभ हैं। उन्होंने... और पढ़ें