शहर में पिछले तीन सप्ताह से पानी की किल्लत का सामना कर रहे निवासियों के लिए राहत की खबर है। रविवार रात या सोमवार से गंगाजल की आपूर्ति फिर से शुरू हो जाएगी...
नोएडा में सोमवार से फिर मिलेगा गंगाजल : प्रताप विहार प्लांट से रविवार को छोड़ा जाएगा 240 MLD पानी, किल्लत होगी खत्म
Nov 02, 2024 15:59
Nov 02, 2024 15:59
सोमवार सुबह से नियमित जल की आपूर्ति शुरू
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि गाजियाबाद स्थित प्रताप विहार प्लांट से गंगाजल की सप्लाई रविवार तक नोएडा पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद रविवार शाम या सोमवार सुबह से नियमित गंगाजल की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि गंगाजल आपूर्ति बहाल होने पर शहर में पानी की स्थिति सामान्य हो जाएगी और निवासियों को पहले की तरह पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा।
छोड़ा जाएगा 240 MLD पानी
नोएडा में वर्तमान में प्रतिदिन करीब 450 मिलियन लीटर (MLD) पानी की मांग है, जिसमें से 240 एमएलडी गंगाजल के माध्यम से पूरा किया जाता है, जबकि बाकी पानी नलकूपों और रैनीवेल्स के जरिए उपलब्ध कराया जाता है। गंगाजल की सप्लाई बंद होने के बाद से इन स्रोतों के माध्यम से प्रतिदिन केवल 210 एमएलडी पानी ही उपलब्ध हो पा रहा था, जिसके कारण पूरे शहर में पानी की कमी बनी हुई थी। पानी के दबाव में कमी और आपूर्ति की अवधि घटने से लोग परेशानी का सामना कर रहे थे।
निवासियों ने आपूर्ति बहाल करने की थी मांग
गंगाजल आपूर्ति के अभाव में नोएडा के निवासियों को पानी की खपत पर नियंत्रण रखना पड़ा और केवल सीमित समय के लिए ही पानी उपलब्ध होने से कई घरों में पानी की किल्लत महसूस की गई। जल संकट को देखते हुए निवासियों ने प्राधिकरण से आपूर्ति बहाल करने की मांग भी की थी। नोएडा प्राधिकरण ने अब पुष्टि की है कि गंगाजल की आपूर्ति बहाल होने पर शहर में पानी की उपलब्धता सामान्य हो जाएगी, जिससे लोगों की परेशानी दूर होगी।