पंकज सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में चल रहे किसान आंदोलन के पीछे कई वैध चिंताएं हैं, जिनका समाधान प्रशासनिक स्तर पर किए जाने की आवश्यकता है। किसानों की जमीन से जुड़े मुद्दों और उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से गहन चर्चा हुई।
बड़ी खबर : नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, किसान आंदोलन पर की चर्चा
Dec 13, 2024 21:41
Dec 13, 2024 21:41
किसानों की मांगों पर विशेष ध्यानआज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से किसानों की मांगों को लेकर मुलाकात की।
— Pankaj Singh (@PankajSinghBJP) December 13, 2024
इस दौरान गांवों में विकास कार्यों, फ्लैटों की रजिस्ट्री, सेक्टर-75 की समस्याओं के निस्तारण, कालोनियों में विद्युतीकरण से संबंधित कई जनहित के विषयों पर उनका ध्यान आकृष्ट… pic.twitter.com/mTexmtFrzC
पंकज सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में चल रहे किसान आंदोलन के पीछे कई वैध चिंताएं हैं, जिनका समाधान प्रशासनिक स्तर पर किए जाने की आवश्यकता है। किसानों की जमीन से जुड़े मुद्दों और उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से गहन चर्चा हुई। इस दौरान विधायक ने गांवों में रुके हुए विकास कार्यों को गति देने की मांग की। उन्होंने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदारों की समस्याओं का भी उल्लेख किया, जो लंबे समय से रजिस्ट्री से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
जनहित के अन्य मुद्दे भी उठाए
सेक्टर-75 के निवासियों द्वारा बार-बार उठाए गए मुद्दों और कालोनियों में विद्युतीकरण की समस्या पर भी चर्चा हुई। पंकज सिंह ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इन क्षेत्रों में जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विषयों को गंभीरता से सुना और कहा कि सरकार जनहित और किसानों के मुद्दों के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। यह मुलाकात किसानों और क्षेत्र के निवासियों के लिए राहत की उम्मीद जगाती है। विधायक पंकज सिंह का कहना है कि वह जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कराने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।
Also Read
14 Dec 2024 10:18 AM
मेरठ में ठंड और गलन होने से बच्चाें और बजुर्गों का खास ध्यान रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कहा है। माैसम विभाग ने आने वाले दिनों में भीषण ठंड का अलर्ट जारी किया है। और पढ़ें