मायावती के भतीजे आकाश आनंद का नोएडा में पहला कार्यक्रम : दलित प्रेरणा स्थल पर होगा आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल

दलित प्रेरणा स्थल पर होगा आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
UPT | मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद के साथ

Dec 05, 2024 15:54

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 6 दिसंबर को बीएसपी नोएडा में विशाल शक्ति प्रदर्शन करेगी। इस कार्यक्रम में पार्टी के नेशनल कोर्डिनेटर और मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

Dec 05, 2024 15:54

Short Highlights
  • सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर आयोजित होगा कार्यक्रम
  • 5,000 से अधिक कार्यकर्ताओं की होगी भागीदारी
  • आकाश आनंद का गौतमबुद्ध नगर में पहला राजनीतिक कार्यक्रम
Noida News : बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 6 दिसंबर को बीएसपी नोएडा में विशाल शक्ति प्रदर्शन करेगी। इस कार्यक्रम में पार्टी के नेशनल कोर्डिनेटर और मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।दिल्ली और मेरठ मंडल के छह जिलों से पार्टी कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है।

दलित प्रेरणा स्थल पर होगा कार्यक्रम
यह कार्यक्रम नोएडा के सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर आयोजित होगा। बसपा के जिलाध्यक्ष नरेश गौतम ने बताया कि पार्टी ने प्रशासन से सभी आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली है। इस अवसर पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।

5,000 से अधिक कार्यकर्ता होंगे शामिल
बसपा ने इस कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा किया है। पार्टी के सभी प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इसमें शामिल होंगे। यह आयोजन पार्टी के लिए खास है, क्योंकि आकाश आनंद का यह गौतमबुद्ध नगर में पहला बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम होगा।

आकाश आनंद का गौतमबुद्ध नगर में पहला राजनीतिक कार्यक्रम
आकाश आनंद का यह गौतमबुद्ध नगर में पहला राजनीतिक कार्यक्रम होगा। उनका जन्म नोएडा में हुआ और उन्होंने यहां अपनी शिक्षा पूरी की है। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच उनकी उपस्थिति को लेकर खासा उत्साह है। बसपा के लिए यह कार्यक्रम महापरिनिर्वाण दिवस के सम्मान में ही नहीं, बल्कि पार्टी की भविष्यवाणी और आकाश आनंद के नेतृत्व में आगामी राजनीति को मजबूती देने का भी एक अहम अवसर है।

Also Read

मेरठ पहुंचे कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा-'2014 से देश में दलितों का अपमान हो रहा'

21 Dec 2024 03:04 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ पहुंचे कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा-'2014 से देश में दलितों का अपमान हो रहा'

गृहमंत्री अमित शाह ने जिस प्रकार से संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किया है उसको कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। और पढ़ें