साहब! मैं तो हाउसवाइफ हूं : नोएडा के लेखपाल का हैरान करने वाला कारनामा, हेलीकॉप्टर का पायलट बताकर आय प्रमाण पत्र किया कैंसिल

नोएडा के लेखपाल का हैरान करने वाला कारनामा, हेलीकॉप्टर का पायलट बताकर आय प्रमाण पत्र किया कैंसिल
UPT | Symbolic Image

Dec 07, 2024 23:50

नोएडा के सेक्टर-49 में एक लेखपाल का अनोखा कारनामा सामने आया है, जिसमें उसने एक हाउसवाइफ को हेलीकॉप्टर पायलट बनाकर उसका आय प्रमाण पत्र कैंसल कर दिया। महिला के पति ने आरोप लगाया कि लेखपाल बिना पैसे के कोई काम नहीं करता।

Dec 07, 2024 23:50

Short Highlights
  • नोएडा के सेक्टर-49 में लेखपाल का भ्रष्टाचार
  • हाउसवाइफ को पायलट बनाकर आय प्रमाण पत्र किया कैंसल
  • एक महीने पहले किया था आवेदन
     
Noida News : नोएडा के सेक्टर-49 में एक लेखपाल का अनोखा कारनामा सामने आया है, जिसमें उसने एक हाउसवाइफ को हेलीकॉप्टर पायलट बनाकर उसका आय प्रमाण पत्र कैंसल कर दिया। महिला के पति ने आरोप लगाया कि लेखपाल बिना पैसे के कोई काम नहीं करता और इसके कारण पूरा बरोला गांव परेशान है। जब उन्होंने आय प्रमाण पत्र कैंसिल करने के बाद लेखपाल से मिलने की कोशिश की, तो वह अपने ऑफिस में नहीं मिले और पता चला कि वह घर से ही काम कर रहे हैं। 

एक महीने पहले किया था आवेदन
मीनाक्षी के पति रवीन कुमार ने बताया कि वह बरोला गांव के निवासी हैं और 12 नवंबर 2024 को अपनी पत्नी के लिए आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। हालांकि, 5 दिसंबर 2024 को जब उन्होंने आवेदन की स्थिति जांची, तो एक हैरान करने वाला रिजेक्शन लेटर मिला।

हैरान करने वाला रिजेक्शन लेटर
रिजेक्शन लेटर में लिखा गया था कि मीनाक्षी हेलीकॉप्टर पायलट हैं और उन्हें आय प्रमाण पत्र के लिए सैलरी स्लिप या आईटीआर के जरिए आवेदन करना चाहिए। जबकि मीनाक्षी ने स्पष्ट किया कि वह एक गृहिणी हैं और बच्चों की देखभाल करती हैं, उनका हेलीकॉप्टर या किसी जहाज में काम करने से कोई संबंध नहीं है। रवीन कुमार ने बताया कि जब उन्होंने लेखपाल से मिलने की कोशिश की, तो पता चला कि वह ऑफिस में मौजूद नहीं थे और अपने घर से काम कर रहे थे।

आय प्रमाण पत्र क्यों ज़रूरी 
आय प्रमाण पत्र, सरकार द्वारा जारी एक कानूनी दस्तावेज है। यह किसी व्यक्ति या परिवार की सालाना आय की पुष्टि करता है। आय प्रमाण पत्र के जरिए, किसी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति का पता चलता है। इसकी मदद से, कई सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए पात्रता हासिल की जा सकती है।

Also Read

मेरठ में मकर संक्रांति की धूम, लोगों ने किया दान और भंडारे लगाकर बांटी खिचड़ी

14 Jan 2025 09:00 PM

मेरठ Meerut Makar Sankranti News : मेरठ में मकर संक्रांति की धूम, लोगों ने किया दान और भंडारे लगाकर बांटी खिचड़ी

मकर संक्रांति पर सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी। देर शाम तक शहर के प्रमुख मंदिरों में लोगों ने भगवान का दर्शन कर पूजा अर्चना की और पढ़ें