स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से डरे अभिभावक : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया अफवाह, कहा- 'घबराने की जरूरत नहीं है'

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया अफवाह, कहा- 'घबराने की जरूरत नहीं है'
UPT | केंद्रीय गृह मंत्रालय

May 01, 2024 14:28

दिल्ली, नोएडा एनसीआर के डीपीएस समेत सैकड़ों स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अफवाह करार दिया। मंत्रालय ने लोगों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है...

May 01, 2024 14:28

Noida News : दिल्ली, नोएडा एनसीआर के डीपीएस समेत सैकड़ों स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अफवाह करार दिया। मंत्रालय ने लोगों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इसे लेकर जरूरी कदम उठाएं हैं।

ईमेल मिलने के बाद मची अफरा-तफरी
बता दें कि दिल्ली और नोएडा शहर के 80 से अधिक स्कूलों को उनके परिसर में बम रखने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद बुधवार सुबह अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय पुलिस को ईमेल के बारे में सूचित किया गया और सभी स्कूलों को खाली करा लिया गया। ठीक यहीं हाल गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में मौजूद डीपीएस स्कूल का भी रहा। वहां भी स्कूल मैनेजमेंट ने अभिभावकों को स्कूल बुलाकर उन्हें बच्चे सौंप दिए।

दिल्ली पुलिस को भी कुछ नहीं मिला
इस प्रकरण को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने उन सभी स्कूलों की गहनता से जांच की है जहां बम की धमकी मिली थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जांच में कुछ नहीं मिला। दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की है। पोस्ट में आगे कहा गया कि कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक अफवाह है। हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

Also Read

रिहाई के बाद भी सुंदर भाटी पर पुलिस की नजर, नोएडा के इस गांव में आ सकता है गैंगस्टर

26 Oct 2024 11:15 PM

गौतमबुद्ध नगर Noida News : रिहाई के बाद भी सुंदर भाटी पर पुलिस की नजर, नोएडा के इस गांव में आ सकता है गैंगस्टर

गौतमबुद्ध नगर और उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी आज जेल से रिहा हो गया है, जिससे नोएडा पुलिस की चिंता बढ़ गई हैं... और पढ़ें