दिल्ली, नोएडा एनसीआर के डीपीएस समेत सैकड़ों स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अफवाह करार दिया। मंत्रालय ने लोगों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है...
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से डरे अभिभावक : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया अफवाह, कहा- 'घबराने की जरूरत नहीं है'
May 01, 2024 14:28
May 01, 2024 14:28
ईमेल मिलने के बाद मची अफरा-तफरी
बता दें कि दिल्ली और नोएडा शहर के 80 से अधिक स्कूलों को उनके परिसर में बम रखने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद बुधवार सुबह अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय पुलिस को ईमेल के बारे में सूचित किया गया और सभी स्कूलों को खाली करा लिया गया। ठीक यहीं हाल गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में मौजूद डीपीएस स्कूल का भी रहा। वहां भी स्कूल मैनेजमेंट ने अभिभावकों को स्कूल बुलाकर उन्हें बच्चे सौंप दिए।
दिल्ली पुलिस को भी कुछ नहीं मिला
इस प्रकरण को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने उन सभी स्कूलों की गहनता से जांच की है जहां बम की धमकी मिली थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जांच में कुछ नहीं मिला। दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की है। पोस्ट में आगे कहा गया कि कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक अफवाह है। हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।
Also Read
22 Nov 2024 08:37 PM
नोएडा के एक व्यक्ति ने प्रदूषण से निपटने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है, जो चर्चा का विषय बन गया है। एक वायरल वीडियो में, नमन गुप्ता यह दावा करते हैं कि वह जलाए गए सिगरेट बट्स को महंगे टेडी बियर में बदलते हैं... और पढ़ें