नोएडा से एक गर्व करने वाली खबर आई है। नोएडा के पहलवान निशांत यादव ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।
नोएडा के निशांत यादव का राष्ट्रीय कुश्ती टीम में चयन : गोरखपुर और शामली के पहलवानों को चारों खाने चित किया
Aug 12, 2024 19:19
Aug 12, 2024 19:19
10 से 11 अगस्त तक चले ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन
अखाड़े के प्रवक्ता रवि यादव के अनुसार, निशांत यादव ने 10 से 11 अगस्त तक चले ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन किया। ट्रायल के दौरान 87 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में निशांत यादव ने गोरखपुर के पहलवान प्रदीप को 8-0 से पराजित किया। फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने शामली के पहलवान जतिन को 8-2 से हराया।
इन सभी ने दी बधाई
निशांत यादव की इस उपलब्धि पर जनहित संघर्ष समिति के प्रवक्ता रवि यादव के साथ-साथ कई कुश्ती प्रेमियों ने बधाई दी। बधाई देने वालों में राजेश पहलवान, दिनेश पहलवान, अंकित पहलवान, सुशील यादव, लोकेश शर्मा, जतन पहलवान, बब्बलू शर्मा, चन्द्रवीर यादव, सोनू यादव, टाईगर पहलवान, और कृष्ण यादव शामिल हैं।
Also Read
15 Jan 2025 12:37 PM
यमुना एक्सप्रेसवे के अफसरों ने बताया कि वर्ष 2024 में कुल 835 हादसे हुए हैं। जिसमें 81 लोगों ने जिंदगी गवां दी और 448 लोग घायल हुए। अगर पुराने वर्षों की रिपोर्ट देखी जाए तो वर्ष 2024 में मौत के मामले बेहद कम है। और पढ़ें