नोएडा के एक सेक्टर में 15 अगस्त के मौके पर लड्डू वितरण को लेकर मामला अदालत तक पहुंच गया है। सेक्टर की आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ने लड्डू खाने को लेकर हुए विवाद पर 16 निवासियों को एक करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेज दिया...
एक करोड़ का 'लड्डू' नोटिस : नोएडा के सेक्टर में मिठाई बांटने पर गुटबाजी कोर्ट तक पहुंची, पढ़ें रोचक वाकया
Jan 04, 2025 15:51
Jan 04, 2025 15:51
7 हजार के खरीदे थे 12 किलो लड्डू
नोएडा के सेक्टर-20 ब्लॉक डी में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष विद्या सागर ने मानहानि का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की परंपरा के तहत हर साल होली, दीपावली, 15 अगस्त और 26 जनवरी के अवसर पर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को लड्डू वितरित किए जाते हैं। इस बार भी 15 अगस्त के मौके पर 12 किलो लड्डू खरीदे गए, जिसकी लागत लगभग सात हजार रुपये थी। यह खर्च एसोसिएशन के खाते से किया गया और इसके लिए सभी पदाधिकारियों की सहमति भी ली गई थी। लड्डू वितरण के बाद 16 निवासियों ने अध्यक्ष विद्या सागर पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने लड्डू खुद खा लिए। ये आरोप न केवल लिखित रूप में बल्कि मौखिक रूप से भी लगाए गए।
नोटिस का नहीं दिया कोई जवाब
विद्या सागर ने बताया कि उन पर लगाए गए बेबुनियाद आरोपों से उन्हें काफी मानसिक कष्ट हुआ। उन्होंने कहा कि वे शुगर और हाई बीपी के मरीज हैं, ऐसे में लड्डू खाना उनके स्वास्थ्य के लिए संभव ही नहीं है। इसके बावजूद उन पर व्यंग्यात्मक रूप से "लड्डू खा गया" का आरोप लगाना उनकी छवि को खराब करने की साजिश है। विद्या सागर ने बताया कि जिस लड्डू की बात की जा रही है, वह 12 किलो लड्डू महज 7 हजार रुपये में खरीदा गया था। 1 दिसंबर 2024 को 16 लोगों को कानूनी नोटिस भेजा गया था। इस नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि लगाए गए आरोपों का लिखित खंडन किया जाए और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए। नोटिस के बावजूद उन लोगों ने न तो कोई जवाब दिया और न ही माफी मांगी।
मजबूरन कोर्ट में दर्ज कराया केस
जब नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला, तो विद्या सागर ने सूरजपुर कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज कर दिया। अब इस मामले की सुनवाई 27 जनवरी 2025 को होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अदालत से उन्हें न्याय मिलेगा और उनकी छवि को ठेस पहुंचाने वालों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
"लड्डू खा गया" टिप्पणियों से हुई मानसिक परेशानी
विद्या सागर ने कहा कि यह मामला पैसों का नहीं है, बल्कि बार-बार "लड्डू खा गया" कहकर की गई टिप्पणियों से उन्हें मानसिक परेशानी हुई है। इसी वजह से उन्होंने सेक्टर के 16 लोगों के खिलाफ एक करोड़ रुपये की मानहानि का वाद दायर किया है। इस मामले की सुनवाई अब 27 जनवरी को सूरजपुर कोर्ट में होगी।
Also Read
6 Jan 2025 04:16 PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के लंबित मुद्दों को लेकर भारतीय किसान परिषद, अखिल भारतीय किसान सभा और किसान एकता संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ करीब 45 मिनट तक बैठक की। और पढ़ें