मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले पांच मिनट में स्कोर 5-5 से बराबर था। अर्जुन देशवाल के बोनस प्वाइंट और लगातार प्वाइंट्स की बदौलत यूपी ने पहले हाफ में 15-8 की बढ़त हासिल कर ली।
नोएडा में Pro Kabaddi League Season 11 : यूपी के दिग्गज खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा, जयपुर की टीम को दी मात
Nov 29, 2024 15:23
Nov 29, 2024 15:23
दोनों टीमों में दिखी कड़ी टक्कर
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले पांच मिनट में स्कोर 5-5 से बराबर था। अर्जुन देशवाल के बोनस प्वाइंट और लगातार प्वाइंट्स की बदौलत यूपी ने पहले हाफ में 15-8 की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, जयपुर ने वापसी करते हुए हाफ टाइम तक स्कोर 20-19 कर लिया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। गगन गौड़ा की सुपर रेड ने योद्धा को आगे कर दिया। जयपुर ने आखिरी 10 मिनट में शानदार वापसी की, लेकिन यूपी ने अपनी रणनीति पर कायम रहते हुए मैच पर नियंत्रण बनाए रखा।
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में किसान आंदोलन : शुक्रवार को भारी संख्या में महिला किसान पहुंची यमुना प्राधिकरण, कहा- केंद्र तक जाएगी आवाज
घरेलू सीजन को दी शानदार विदाई
मैच के अंतिम पलों में श्रीकांत जाधव का टैकल और भवानी राजपूत के सुपर रेड ने मैच के परिणाम को तय किया। यूपी योद्धाज ने 33-29 से जीत हासिल की, जिससे उनकी 14 मैचों में सातवीं जीत दर्ज हुई और टॉप-6 में जगह पक्की की। इस जीत के साथ यूपी ने अपने घरेलू सीजन को शानदार विदाई दी और जयपुर पिंक पैंथर्स से रिवेंज लिया।