फिल्म सिटी का शिलान्यास अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन ग्रेटर नोएडा के जेवर में अभिनेता और अभिनेत्री का आगमन शुरू हो गया है। जेवर की भूमि पर फिल्म निर्माण का काम शुरू हो चुका है ...
ग्रेटर नोएडा पहुंचे राजपाल यादव : फिल्म सिटी बनने से पहले शूटिंग शुरू, विधायकों और पुलिस ने की स्टार्स से मुलाकात
Dec 01, 2024 15:26
Dec 01, 2024 15:26
जेवर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू
जेवर में "घोड़ी पे चढ़कर आना" फिल्म की शूटिंग हो रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जेवर की भूमि पर बहुत जल्द फिल्म सिटी स्थापित करने वाले हैं। अभी तक फिल्म सिटी का शिलान्यास तक नहीं हुआ और उससे पहले शूटिंग शुरू हो गई। फिल्म शूटिंग के दौरान स्थानीय विधायक और पुलिस अधिकारियों ने फिल्मी स्टार्स से मुलाकात की।
जेवर में फिल्म सिटी है योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट
यमुना प्राधिकरण के जेवर में स्थित सेक्टर-21 में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी इस वर्ष के अंत तक धरातल पर उतरने के लिए तैयार है। पहले चरण में 230 एकड़ में बनने वाली इस फिल्म सिटी का ले-आउट तैयार किया जा रहा है, जिसे दिसंबर तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा। प्राधिकरण से मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि फिल्म सिटी के शिलान्यास में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं।
Also Read
1 Dec 2024 05:16 PM
इस दौरे के दौरान सचिव को आरआरटीएस परियोजना में उपयोग की जा रही अत्याधुनिक तकनीकों के बारे में एक विस्तृत जानकारी भी दी गई, और पढ़ें